By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Mon, 23 Nov 2020 15:53:43 (IST)
Mission Shakti-UP: Agra के थाने में दिखा फिल्म नायक जैसा सीन, इशिका बंसल बनीं एक दिन की थानेदार। उत्तर प्रदेश सरकार के #MissionShaktiUP के तहत छात्रा ने संभाला हरी पर्वत थाने का चार्ज। राष्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त अंग्रेजी लेखिका और आगरा की स्कूल छात्रा इशिका बंसल बनी एक दिन की थानेदार। क्षेत्र का मौका मुआयना किया, नो-पार्किंग में खड़ी तीन कारों और मास्क न पहनने वाले एक व्यक्ति का चालान काटा। इशिका ने इस दौरान पुलिसिंग को अच्छी तरह से समझा, जिसके बाद पुलिस के प्रति उनका सम्मान और बढ़ गया।