By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Sat, 06 Aug 2016 12:42:03 (IST) ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजन ओलंपिक 2016 के 31वें संस्करण का आगाज हुआ। माराकाना स्टेडियम में इस सबसे बड़े खेल आयोजन की शुरुआत आंखे चौंधिया देने वाली आतिशबाजी के साथ हुई। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले तबीयत खराब होने की वजह से ओपनिंग सेरेमनी में नहीं आ सके। उनकी जगह ब्राजील के ओलिंपियन और पूर्व वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार गुस्टावो कुर्टेन ने मशाल जलाई। रियो ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी की यह शानदार आतिशबाजी देखकर आप दीवाली और न्यू ईयर सेलीब्रेशन भी भूल जाएंगे।
Sports Videos MS Dhoni को फुटबॉल से Cricket में लाने वाले शख्स से सुनिए माही की कहानी Meerut के मैदान से U19 Cricket World Cup Captain बनने तक : सुनिए Priyam Garg से उनकी सक्सेस स्टोरी हिटमैन 'रोहित शर्मा' जिन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन को भी पीछे छोड़ा रोड पर क्रिकेट खेलते लड़कों को देख खुद को रोक न सके सचिन तेंदुलकर, कार से उतरकर खेला गली क्रिकेट काऊबॉय बने विराट कोहली गोलियां दागते विराट का यह अंदाज देखकर बेहोश मत हो जाना 'मदर्स डे' स्पेशल: मां तो आखिर मां ही होती है
लेटेस्ट वीडियो Kanpur के मेहरबान सिंह पुरवा के कई इलाकों में हुए बाढ़ से हालात, तमाम लोग सड़क पर रहने को हुए मजबूर Ramgarh Taal Gorakhpur में शुरु हुआ Floating Restaurant, यहां मिलेगा वो जो पूरे शहर में करते हैं मिस 12 साल की Nitara Kumar को देख चौंके फैंस, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई Akshay Kumar की लाडली बेटी 'स्टेज मेरा मंदिर है... Viral Video के चलते ट्रोल हुए Arijit Singh Anant Ambani ने दी Lalbaugcha Raja को अंतिम विदाई, 15 करोड़ के मुकुट का क्या हुआ?