By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Thu, 26 Nov 2020 17:52:51 (IST)
स्टार क्रिकेटर 'Yashasvi Jaiswal' गोरखपुर में बाउंसर पर सिक्सर मारने की कर रहे प्रैक्टिस। IPL 2020 नीलामी में राजस्थान ने 2.4 करोड़ खर्च कर यशस्वी को अपनी टीम में किया था शामिल। आईपीएल में अपने परफॉरमेंस से नहीं खुश हैं क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल। कोच ज्वाला सिंह की देख-रेख में यश्स्वी गोरखपुर के रेलवे क्रिकेट ग्रांउड में कर रहे प्रैक्टिस।