RANCHI: विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार को रांची आएगी। इनमें उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, संदीप सक्सेना, चंद्रभूषण कुमार तथा आयोग के अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। टीम दो दिनों तक रेडिसन ब्लू में चुनावी तैयारियों को लेकर मैराथन बैठक करेगी।

क्या है शिड्यूल

आयोग की टीम गुरुवार को साढ़े बारह बजे रांची पहुंचेगी। टीम शाम तीन बजे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकेंकरेगी। इसके लिए सभी दलों का अलग-अलग समय निर्धारित कर दिया गया है। शाम साढ़े चार बजे से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे तथा राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह के साथ बैठक होगी। अगले दिन शुक्रवार को सुबह दस बजे से सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा आइजी के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी। शाम तीन बजे से आयकर विभाग, वाणिज्यकर विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, रेलवे, बैंकों आदि के साथ बैठक होगी। शाम साढ़े पांच बजे से मुख्य सचिव, गृह सचिव तथा डीजीपी के साथ बैठक होगी।

25 के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा

विधानसभा चुनाव की घोषणा 25 अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकती है। भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिनों तक बैठक के बाद अपना फीडबैक आयोग को देगा, जिसके बाद चुनाव की घोषणा होगी। 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र तथा हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आना है। इसके बाद झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है।