दरअसल लोकल ट्रेनें फिल्म का एक बेहद इंर्पोटेंट पार्ट हैं.  फिल्म से जुड़े एक र्सोस ने बताया कि कुछ बेहद इंर्पोटेंट सींस  को मुंबई लोकल ट्रेन में फिल्माया गया है. ऐसे में प्रमोशन टीम ने सजेस्टु किया कि लोकल ट्रेन में भी फिल्म का प्रमोशन किया जाना चाहिए, जो सभी को बहुत पसंद आया. इससे पहले फराह खान ने भी अपनी फिल्मा तीस मार खान के लिए लोकल ट्रेन्सब में फिल्मा का प्रमोशन किया था.

इमरान और विद्या लोकल ट्रेनों में घूम-घूमकर घनचक्कर का प्रमोशन करेंगे. राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन  में बनी यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी. पहले संजय दत्त इस फिल्मम में कैमियो प्लेा करने वाले थे पर १९९३ के मुंबई ब्लायस्ट  केस में उनको सुप्रीम कोट्र से सजा मिलने के बाद अब उनका रोल फिल्मह से हटा दिया गया है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk