पेश होने में असमर्थ

शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार ईडी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। आज वह मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं होंगे। ईडी ने आज उन्हें 900 करोड़ रुपये के आईडीबीआई कर्ज धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग में मामले में पूछतांछ के लिए बुलाया था। जिससे विजय माल्या ने आज पेश होने से साफ इन्कार कर इस बार मई तक की मोहलत मांगी है। उनका कहना है कि वह एजेंसी का सामना मई में करेंगे। इस संबंध में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों का कहना है कि विजय माल्या ने सूचित किया है कि वह आज दो अप्रैल को पेश होने में असमर्थ हैं। जिससे अब उन्हें आगामी मई तक का समय दिया जाए।

दूसरा नोटिस दिया

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से आज पेश होने के लिए माल्या को हाल ही में दूसरा नोटिस जारी किया गया था। इससे पहले ईडी ने माल्या को धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 18 मार्च को मुंबई में उसके सामने निजी तौर पर पेश होने के लिए समन जारी किया था। विजय माल्या पर 9000 करोड़ रुपए से अधिक का बैंक कर्ज हैं। इस मामले का खुलासा होने के बाद वह फिलहार देश से बाहर चले गए हैं। हालांकि इस संबंध में सरकार ने इस बात का ऐलान किया है कि बैंकों से माल्या के समूह की कंपनियों को दिए गए कुल 9000 करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज की पाई पाई वसूली जाएगी। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk