भारत में होगा मुकाबला

छठे प्रो बॉक्सिंग मुक़ाबले में भारतीय प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कल शुक्रवार को जबर्दस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान कल मुक्केबाज़ी के रिंग में विजेंदर सिंह पोलैंड के आंद्रज़ेज सोल्ड्रा के ख़िलाफ़ उतरे। जिसमें विजेंदर ने अपने राइट पंच से आंद्रज़ेज सोल्ड्रा पर शुरुआत में ही हमला बोल दिया। हालांकि दूसरे राउंड में आंद्रज़ेज सोल्ड्रा थोड़ा संभल गए और उन्होंने विजेंदर को अच्छी फाइट देते हुए उन्हें पंच का कोई मौका नहीं दिया। इसके बाद तीसरे राउंड में दोनों ही ओर से मुक्कों की बौछार होने लगी। हालांकि इस दौरान विजेंदर ने एक तेज-तर्रार मुक्का पोलिश आंद्रज़ेज सोल्ड्रा पर मारा जो कि उनकी आंख पर लगा। जिससे आंद्रज़ेज सोल्ड्रा जमीन पर गिरने को मजबूर हो गए। इसके बाद तुरंत रेफरी ने मुकाबला रोक दिया और उन्हें खेल से बाहर निकाल लिया गया।

शांत रहने की सलाह दी

वहीं इस संबंध में विजेंदर का कहना है कि वह जब रिंग में उतरे तो उस समय कोच ने उनसे शांत रहने और जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी। हालांकि उन्होंने ऐसा ही करने का निश्चय किया लेकिन जैसे ही आंद्रज़ेज सोल्ड्रा उनके सामने आए तो गेम अपनी स्पीड में शुरू हो गया है। वहीं सूत्रों की माने तो अब विजेंदर का अगला मुकाबला अब भारत में होगा इस दौरान दिल्ली में डब्ल्यूबीए एशिया टाइटल के लिए रिंग में उनका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा, इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है। गौरतलब है कि सोल्ड्रा विजेंदर के खिलाफ मजबूत प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे थे। अब तक 16 मुकाबलों में 13 मुकाबले जीत चुके हैं। वहीं विजेंदर अब तक के मुकाबलों में सोनी व्हिटिंग, डिन गिलेन, समेत ह्यूसिनोव, एलेक्जेंडर होरवाथ, मेटियोज रोयर को हरा चुके हैं।

Sports News inextlive from Sports News Desk