कन्नाैज (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाने के लिए लोगाें का टीकाकरण काफी तेज किया है। शासन से लेकर प्रशासन तक लोगों को इसके लिए जागरुक करने में जुटा है। इसके लिए तरह-तरह के पैतरे अपनाए जा रहे हैं। हालांकि इस बीच कन्नाैज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। सौरिख इलाके के एक गांव के निवासियों ने आरोप लगाया है कि उनके घरों के बिजली कनेक्शन तब काट दिए गए जब उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया। ग्रामीण सुरेश दुबे ने कहा कि एसडीएम बुधवार को गांव में लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने आए थे, जिन लोगों ने इसका सिर्फ विरोध किया वे इस परेशानी का सामना नहीं कर रहे हैं, लेकिन जिन्होंने इनकार किया उन्हें परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। एसडीएम ने टीकाकरण से इनकार करने वाले ग्रामीणों के घरों में बिजली कनेक्शन काटने का आदेश दिया।


प्रशासन बोला कि यह आरोप है
वहीं इस मामले को लेकर कन्नाैज के सहायक जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) गजेंद्र कुमार ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि जिन घरों में बिल नहीं दिया गया है उनका बिजली कनेक्शन बंद कर दिया गया है और इसका टीकाकरण से कोई संबंध नहीं है। 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थी के लिए एक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। लोग टीकाकरण शिविर का विरोध कर रहे थे। इस दाैरान उन्हें कोविड​​​​-19 वैक्सीन के लाभों को समझाने की कोशिश की गई। गांव के घरों में बिजली गुल होने का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। यह महज आरोप लगाए जा रहे हैं। बिल का भुगतान नहीं करने वाले परिवारों का बिजली कनेक्शन बंद कर दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk