मुशिर्दाबाद में हिंसा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे महत्वपूर्ण चरण में आज 62 सीटों के लिए मतदान शुरु हो गया है। इस चरण में कोलकाता की सात विधानसभा सीट शामिल हैं। तीसरे चरण में मुर्शिदाबाद, नदिया, बर्दवान जिलों और उत्तरी कोलकाता में फैली 62 सीटों के लिए 34 महिलाओं समेत 418 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.37 करोड़ मतदाताओं के हाथ में होगा। मतदान के दौरान मुर्शिदाबाद में कांग्रेस और TMC कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। हरिहरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुई झड़प में कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है।  

कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा

मुर्शिदाबाद में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 16,461 मतदान केंद्रों पर होगी और 65,79,331 महिलाएं समेत कुल 1,37,13,594 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्री शशि पांजा और साधन पांडे, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, पांच बार कांग्रेस के विधायक रहे मोहम्मद सोहराब, माकपा विधायक अनिसुर रहमान और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी नजरूल इस्लाम हैं।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

तीसरे चरण के मतदान से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे राज्य में केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के 75,000जवानों सहित एक लाख सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के करीब 75,000 जवानों वाली लगभग 700 कंपनियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। अर्धसैनिक बल के जवानों की सहायता के लिए 25,000 राज्य पुलिस बल के जवानों को मुस्तैद किया गया है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk