व्हाई दिस कोलावरी डी? यह एक सवाल है कि आखिर इस सांग में ऐसा क्या है जो आज पूरा देश गुनगुना रहा है. वैसे तो हमारे देश में कई सिंगर हैं, हर साल सैकड़ों गाने आते हैं, लेकिन लोग कोलावरी डी के बारे में अपने साथी से यह क्यों पूछते हैं कि तुमने यह गाना सुना क्या. शायद इसका जवाब यह है कि यह वीडियो वायरल बन गया है. और इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा रहा है. यही कारण है कि अब तक लगभग दो करोड़ लोग इसे यू ट्यूब पर विजिट कर चुके हैं. इतना ही नहीं दो लाख दस हजार लोग अपने मोबाइल पर इस सांग को डाउनलोड भी कर चुके हैं. यूट्यूब के हेड ऑफ पार्टनर ऑपरेशंस (एशिया पैसिफिक) डेविड मैकडोनल्ड भी मानते हैं इंडिया में इंटरनेट सेलेब का ट्रेंड बढ़ रहा है.

virality analysis: why this kolaveri di

इन दिनों ‘why this Kolaveri di’ की धूम है. You Tube पर इसे करोड़ों बार देखा जा चुका है. Facebook पर अनगिनत बार share किया जा चुका है. Blogs पर तमाम लोग इसके बारे में लिख रहे हैं. Mobile पर इसे download किया जा रहा है. यानी जिधर देखो बस ‘कोलावरी डी.’ वैसे यह पहली बार नहीं है जब कोई वीडियो इस तरह viral हुआ है. इससे पहले भी कुछ videos internet की दुनिया में धूम मचा चुके हैं. जानते हैं ऐसे ही कुछ viral videos के बारे में....

Why this Kolaveri Di

रजनीकांत के दामाद धनुष की 2012 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘3’ के इस गाने का वीडियो आते ही यू-ट्यूब पर छा गया. बिग बी अमिताभ बच्चन ने खुद इस गाने की तारीफ की. यह गाना 16 नवंबर 2011 को ऑफिशियली लांच हुआ.

क्या है इस गाने में

गाना तमिल और अंग्रेजी के शब्दों को मिलाकर टैंग्लिश में बनाया गया है. इसमें प्यार में असफल एक लडक़ा अपनी महबूबा से पूछता है, ‘तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया?’

Popularity graphs

21 नवंबर को ट्विटर के ट्रेडिंग टॉपिक्स में शामिल हो गया.

यू-ट्यूब ने सबसे ज्यादा हिट्स मिलने के लिए इसे गोल्ड अवॉर्ड दे दिया.

19 मिलियन से ज्यादा लोग इसे यू-ट्यूब पर इसे देख चुके हैं.

1 मिलियन से ज्यादा बार फेसबुक पर इसे शेयर किया जा चुका है.

18 दिनों के भीतर इसे मोबाइल पर 2,10,000 डाउनलोड किया जा चुका था.

यह एमटीवी इंडिया पर प्ले होने वाला पहला तमिल सांग बन गया.

Friday (Rebecca Black song)

रेबेका ब्लैक, एक 13 साल की लडक़ी का वीडियो रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गया. रेबेका ब्लैक के गाए ‘फ्राइडे’ सांग को दुनिया भर से निगेटिव रिव्यूज मिले.

क्या था गाने में

‘फ्राइडे’ नाम का यह गाना रेबेका ब्लैक का डेब्यू सांग था. इस गाने में रेबेका ने अपने दिन की एक्टिविटीज को डिसक्राइब किया था. यूं देखा जाए तो इस गाने को बहुत ही खराब रिव्यू मिले थे.

Unlikely popular 

याहू म्यूजिक की लिंडसी ने पूछा था कि क्या यह ‘वस्र्ट सांग एवर’ हो सकता है.

निगेटिव पॉपुलैरिटी ने वीडियो को वायरल बना दिया और इसे खूब हिट्स मिली थीं.

29 मार्च 2011 इसने 1.19 मिलियन निगेटिव वोट्स के साथ जस्टिन बीबर के बेबी को पीछे छोड़ दिया.

इस गाने के वीडियो को कुल 3 मिलियन डिसलाइक्स मिले थे.

Mumbai flash mob

मुंबई टेरर अटैक्स के विक्टिम्स को श्रद्धांजलि देने का यूथ ने अलग तरीका चुना. यह दुनिया भर में सराहा भी गया और यू-ट्यूब पर इसका वीडियो वायरल हो चुका है.

फ्लैश मॉब की खासियत

मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन पर 200 लोगों ने फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के टाइटल ट्रैक पर डांस किया था. इसका आयोजन 23 साल की स्टूडेंट सोनम कोठारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किया था. इसके वीडियो को यू-ट्यूब पर खूब हिट्स मिली थीं.

stats say

वॉल स्ट्रीट जर्नल में भी फ्लैश मॉब की चर्चा हो चुकी है.

शुरुआत में सिर्फ 12 दोस्तों के बीच फ्लैश मॉब को लेकर ई-मेल हुआ था. बाद में यह संख्या बढक़र सैकड़ों में पहुंच गई.

इसे यू-ट्यूब पर करीब 1,637,139 लोगों ने देखा है. वहीं करीब 18,653 लोगों ने इसे लाइक किया है.

यू-ट्यूब ने इस वीडियो को सिल्वर मेडल भी दिया है.

Koi deewana kahta hai

कुमार विश्वास की पॉपुलैरिटी में जबर्दस्त इजाफा करने और उन्हें एक सेलेब्रिटी का दर्जा दिलाने में उनकी एक पोएम ‘कोई दीवाना कहता है’ का बड़ा हाथ है. लगभग डेढ़ साल पहले यह वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हुआ था.

क्या है खास

‘कोई दीवाना कहता है’ को कुमार विश्वास की सिग्नेचर ट्यून पोएम कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. खुद कुमार विश्वास भी इस बात को एक्सेप्ट कर चुके हैं.

popularity graph

एक वक्त था जब हर यूथ की मोबाइल और जुबान पर यह कविता चढ़ी हुई थी. आज भी इसका क्रेज कम नहीं है.

यू-ट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 179, 356 लोग देख चुके हैं.

466 लोगों ने यू-ट्यूब पर इस वीडियो को लाइक किया है और 292 लोगों ने फेवरिट चुना है.

बड़े पैमाने पर लोगों ने इस वीडियो को मोबाइल पर भी डाउनलोड किया. 

Want ‘viral fever’ try these

हाल ही में वायरल हुए टैंग्लिश सांग ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ को लेकर तमाम लोग आश्चर्यचकित हैं. यहां हम आपको छह फॉर्मूले बता रहे हैं, जो आपके वीडियो को वायरल बनाने में काफी हद तक मददगार हो सकते हैं. सो, चेक इट आउट...

Get a baby on board

virality analysis: why this kolaveri di

बच्चे क्यूट होते हैं और तारीफ पाने वाले होने के साथ फनी भी होते हैं. बच्चे जहां भी होते हैं लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लेते हैं. किसी भी वीडियो में इनका होना व्यूअरशिप बढऩे की गारंटी होती है. तो फिर देर किस बात की, अपने वीडियो में एक बच्चे को शामिल कीजिए और लोगों को इसे देखने के लिए आने दीजिए. यू-ट्यूब पर तमाम वीडियो पड़े हैं, जो सिर्फ बच्चों की वजह से सुपरहिट हैं.

Create awesome music

म्यूजिक बहुत तेजी से लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है. अगर वीडियो को हिट बनाना है तो फिर इसमें कुछ शानदार म्यूजिक ऐड कीजिए. अगर आप अच्छा गाते या बजाते हैं, तो फिर अपने परफॉर्मेंस का वीडियो बनाइए और उसे अपलोड कर दीजिए. कौन जाने आप अगले जस्टिन बीबर या रेबेका ब्लैक बन जाएं. देहरादून की श्रद्धा शर्मा का एग्जांपल आपके सामने है.

virality analysis: why this kolaveri di

Learn some insane dance moves

यू-ट्यूब पर सलमान खान के गाने पर सिर्फ अंडरवीयर में शानदार डांसिंग मूव्स करते एक लडक़े को आपने देखा ही होगा. डांसिंग को लेकर भी लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है. अगर कुछ शानदार मूव्स जानते हैं, या फिर कुछ म्यूजिक के साथ कुछ बढिय़ा तरीके से बॉडी को ट्विस्ट कर सकते हैं तो फिर डांसिंग का वीडियो बनाइए. इस बात के पूरे चांसेज हैं कि आप का वीडियो वायरल हो जाए.

Reveal the secrets of apple

दुनिया भर के राज जानना लोगों की फितरत में शामिल है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के राज खोलने का दावा किया गया था. इसे बड़े पैमाने पर देखा और शेयर किया गया. तो आप भी अपने अंदर के रिसर्चर को निकालिए और दुनिया के कुछ ऐसे ही रहस्य या राज को सामने लाते हुए वीडियो बना डालिए.

Try some stunting

अगर आपमें कुछ अनोखा कर गुजरने का साहस है तो फिर आप बड़े पैमाने पर फैन बना सकते हैं. बस अपने इस अनोखे अंदाज को वीडियो के जरिए दुनिया के सामने लाने की जरूरत है. एथलीट्स के अलावा बहुत से     चौंकाने वाले स्टंट्स के वीडियोज खूब देखे और सराहे जाते हैं.