मोहाली (एएनआई)। भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट की यात्रा पर चर्चा की। भारत दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका से भिड़ेगा, बल्लेबाज विराट कोहली सबसे लंबे फाॅर्मेट में 100 मैच खेलने का मील का पत्थर हासिल करेंगे।कोहली को इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान अपना 100 वां टेस्ट खेलना था लेकिन वह टेस्ट नहीं खेल पाए। अब पीसीए स्टेडियम, मोहाली में 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता के सामने वह ऐतिहासिक टेस्ट खेलेंगे।

रोहित ने विराट की तारीफ की
रोहित ने गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में विराट के 100वें टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, "यह उनके लिए एक लंबी यात्रा रही है और यह एक अद्भुत रहा है। उन्होंने इस फाॅर्मेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस तरह से टीम आगे बढ़ रही है, उसमें बहुत सी चीजें बदली हैं।' कप्तान ने आगे कहा, "हम निश्चित रूप से विराट के लिए इस टेस्ट को खास बनाना चाहते हैं, आशा करते हैं कि हमारे पास क्रिकेट के पांच दिन अच्छे हों। एक टीम के रूप में, हमने 2018 में ऑस्ट्रेलिया में जो श्रृंखला जीती, वह हमारी टीम के लिए बहुत अच्छी सीरीज थी और विराट तब कप्तान थे।'

कोहली का यह टेस्ट शतक सबसे यादगार
2013 में दक्षिण अफ्रीका में विराट का टेस्ट शतक रोहित के लिए सबसे यादगार है क्योंकि वहां पिच चुनौतीपूर्ण थी और काफी उछाल था। उस पारी के बारे में आगे बात करते हुए, रोहित ने कहा: "बहुत से लोग पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहे थे, मोर्कल, स्टेन जैसे धुरंधर गेंदबाजों का सामना करना कभी भी आसान नहीं था, लेकिन जिस तरह से विराट ने पहली पारी और दूसरी पारी में बल्लेबाजी की थी। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी जो मुझे याद आती है।'

विराट की बादशाहत को आगे बढ़ाना
यह पहली बार होगा जब रोहित खेल के सबसे लंबे फाॅर्मेट में टीम की अगुवाई करेंगे। इसको लेकर हिटमैन ने कहा, "मैं सिर्फ मैच जीतने और टीम में सही खिलाड़ियों के साथ सही काम करने के लिए उत्सुक हूं। एक टेस्ट टीम के रूप में, हम इस समय बहुत अच्छी स्थिति में हैं, इस प्रारूप में हमें आगे बढ़ाने का श्रेय विराट को जाता है। उन्होंने टेस्ट टीम के साथ जो किया वह देखने में शानदार था, मुझे इसे वहीं से आगे ले जाना है जहां से उन्होंने छोड़ा था।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk