कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है। कंगारुओं के खिलाफ उन्हें पहले सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है लेकिन कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने के टेस्ट पर ध्यान केंद्रित किया। यही वजह है कि टीम इंडिया ने मंगलवार को सिडनी में लाल और गुलाबी गेंदों से टेस्ट प्रैक्टिस की। तीनों वर्गों के शीर्ष बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अभ्यास सत्र में भाग लेते देखा गया।

लाल गेंद से प्रैक्टिस करती टीम
कोहली ने ट्रेनिंग का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गेंदों का सामना करते दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को लेकर विराट काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि विराट सफेद गेंद की बजाए टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस कर रहे। वैसे विराट सिर्फ पहला टेस्ट खेलेंगे। कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौटने से पहले, एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में हिस्सा लेंगे।

शमी पर काफी निर्भर है टीम इंडिया
एक अन्य वीडियो में, जिसे बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किया गया उसमें शमी और सिराज को गेंदबाजी करते देखा गया। 30 वर्षीय शमी, जिन्होंने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे, वह भारतीय टीम के तीनों फाॅर्मेट का हिस्सा हैं। सिराज, जो केवल टेस्ट टीम में हैं, उनसे भी टीम को बहुत उम्मीद होगी। 26 वर्षीय सिराज, जिन्होंने एक वनडे और तीन टी 20 आई खेले हैं, ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नौ मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर होगा टेस्ट
आईपीएल के दौरान धीमी यूएई पिचों पर खेलने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कंगारु गेंदबाजों का सामना करना होगा।एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैच 27 और 29 नवंबर को एससीजी में खेले जाएंगे, उसके बाद दो दिसंबर को कैनबरा में तीसरा होगा। 4 दिसंबर को पहला T20I, कैनबरा में भी खेला जाएगा जबकि अंतिम दो टी-20 6 और 8 दिसंबर को SCG में खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk