कोहली ने तोड़ दिया सर रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

इंडियन क्रिकेटर के उभरते हुए सितारे विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 144वां मैच खेलते हुए अब तक सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. गौरतलब है कि कोहली ने यह रिकॉर्ड 136 पारियों में बनाया है. इस रिकॉर्ड के साथ ही कोहली ने सर विवियन रिचर्ड्स के सालों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दरअसल सर रिचर्ड्स ने 141 पारियों में 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को नही तोड़ पाया था.

कोहली के बाद गांगुली

अगर भारतीय खिलाड़ियों द्वारा वनडे करियर में सबसे तेज 6000 रन बनाने की बात की जाए तो कोहली ने भारत में सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा है. गांगुली ने 147 पारियां खेलकर अपने वनडे करियर के 6000 रन पूरे किए थे. इस तरह से कोहली ने गांगुली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले शिखर धवन भी गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. धवन ने 48 मैचों में 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धु और गांगुली ने 52 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk