विराट को 8 करोड़ का बैट
मैदान पर विराट कोहली का बल्ला रन उगलता है तो पूरा देश जीत को लेकर आश्वस्त हो जाता है। ताजा जानकारी यह है कि विराट का बल्ला न केवल रन उगलता है, बल्कि मोटी कमाई भी करता है। कमाई के लिहाज से कोहली और टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी के बल्लों की तुलना करते हैं तो भी कोहली का बल्ला भारी पड़ता है। कोहली के बल्ले पर एमआरएफ का स्टीकर लगा है, जिसके लिए उन्हें आठ करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं धोनी के बल्ले पर स्पार्टन का स्टीकर है, जिसके लिए उन्हें छह करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा पिच पर कपड़ों और जूतों का प्रचार करने पर भी कोहली को दो करोड़ रुपए मिलते हैं।बल्ले पर स्टीकर लगाकर कमाई करने वाले अन्य धुरंधर क्रिकेटरों में एबी डिविलियर्स (3.5 करोड़) के अलावा शिखर धवन, रोहित शर्मा और क्रिस गेल हैं, जिन्हें तीन-तीन करोड़ रुपए मिलते हैं।

वीडियो : कैसे बनता है कोहली का बल्ला, देखने के लिए यहां क्िलक करें


ब्रांड के बाजार में जबरदस्त हलचल

अभी टी-ट्वेंटी विश्वकप चल रहा है। इसके ठीक बाद आईपीएल शुरू होगा। इसके चलते ब्रांड के बाजार में जबरदस्त हलचल है। तमाम नामी कंपनियां गणित बैठा रही हैं कि किस खिलाड़ी के साथ किस तरह जुड़ अपने प्रॉडक्ट की बेहतर ब्रांडिंग की जा सकती है। इनमें कुछ पुराने ब्रांड हैं तो कई नए भी क्रिकेट की मंडी में उतरे हैं।

किस क्रिकेटर को मिलता है कितना पैसा :-

क्रिस गेल- तीन करोड़ रुपये (स्पार्टन)

सुरेश रैना - 2.5-3 करोड़ रुपए (CEAT)

रोहित शर्मा - तीन करोड़ रुपए (CEAT)

शिखर धवन - तीन करोड़ रुपए (MRF)

युवराज सिंह - चार करोड़ रुपए

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk