नई दिल्ली (एएनआई)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को 'चीकू' नाम से भी जाना जाता है। यह विराट का निक नेम है, हालांकि यह सबको तब पता चला जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लगे और उनके नाम को फेमस करने के पीछे एमएस धोनी हैं। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर केविन पीटरसन के साथ लाइव चैट के दौरान विराट ने इस बात का खुलासा किया। विराट ने कहा, 'धोनी स्टंप के पीछे चीकू-चीकू चिल्लाते थे, ये आवाज स्टंप माइक में पहुंचती थी जिसके बाद पूरी दुनिया को मेरा नाम पता चल गया।

कैसे पड़ा चीकू नाम

विराट को चीकू नाम किसने दिया, इस बात का खुलासा करते हुए कोहली ने कहा, 'मुझे यह निक नेम उनकी स्टेट टीम के कोच से मिला था। जब वह रणजी मैच खेला करते थे। उस वक्त मेरे गाल काफी मोटे थे। फिर मैंने अपने बाल छोटे करवा लिए, चूंकि मेरे कान काफी बड़े हैं, इसलिए छोटे बाल पर मेरे चेहरे पर सिर्फ गाल और कान ही नजर आते थे। उस वक्त चंपक नाम की एक कॉमिक्स काफी प्रचलित थी। इसमें चीकू नाम का एक खरगोश था। बस यहीं से मुझे भी चीकू नाम मिल गया।'

घर पर आराम फरमा रहे विराट

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में सभी तरह के खेल इवेंट पर रोक लगी है। क्रिकेटर्स भी मैच खेलने के बजाए घर पर आराम कर रहे। भारत में जब 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा, ऐसे में टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को परिवार संग समय बिताने का मौका मिल गया। इस लिस्ट में विराट कोहली भी हैं। लंबे टूर के चलते पत्नी अनुष्का के साथ रहने का विराट को ज्यादा वक्त नहीं मिलता। अब जब घर में रहने का मौका आया है तो यह कपल घर पर खूब मस्ती कर रहा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk