तीसरे स्थान पर पहुंचे कोहली

वनडे और T20 क्रिकेट में अपनी धमाकेदार पारियों के लिए मशहूर विराट कोहली ताजा आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले कोहली आईसीसी बैट्समेन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए थे. लेकिन नई रैंकिंग में कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर आ गए. हालांकि वह भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ऊपर चल रहे हैं.  इस रैंकिंग में नंबर एक पर एबी डिबिलियर्स और दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज हाशिम अमला मौजूद हैं.

किस नंबर पर कप्तान धोनी

अगर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी की बात की जाए तो नई आईसीसी रैंकिंग में धोनी पहले की तरह छठे स्थान पर बने हुए हैं. इसके साथ ही शिखर धवन एक स्टेप पीछे खिसककर नौंवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

कौन शामिल है बॉलर्स की सूची में

बल्लेबाजों की रैंकिंग के साथ ही आईसीसी ने गेंदबाजों की भी सूची जारी की है. इस सूची में भारतीय बॉलर रविंद्र जडेजा छठवें और भुवनेश्वर कुमार सातवें स्थान पर मौजूद हैं.  गौरतलब है कि इस लिस्ट में नंबर एक पर पाकिस्तानी बॉलर ऑफ स्पिनर सईद अजमल मौजूद हैं.

देशों की सूची में तीसरे स्थान पर भारत

आईसीसी के अंतर्गत क्रिकेट खेलने वाली कंट्रीज की रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर मौजूद है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर काबिज है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk