नई दिल्ली (आईएएनएस)। गांगुली और कोहली में कौन बेहतरीन कप्तान है, यह एक बहस का मुद्दा हो सकता है। दादा के फैन जहां गांगुली को सपोर्ट करेंगे वहीं विराट के फैंस चाहेंगे कि कोहली का नाम आगे हो। मगर इन दोनों पर बारीक से नजर रखने वाले पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन दोनों की खासियत जानते हैं। हुसैन की मानें तो, गांगुली ने भारतीय क्रिकेट में क्रांति की शुरुआत की थी। सोनी टेन पिट स्टॉप पर हुसैन ने कहा, "जब वह जानता था कि आप जिस टीम के साथ बड़ी लड़ाई में थे, उस टीम की कप्तानी कर रहे थे। आप जानते हैं कि एक कप्तान के रूप में मेरे साथ उसका बहुत बड़ा सम्मान है।"

विराट की भी तारीफ की

गांगुली ने पहले कहा था कि एक टीम को पीछे छोड़ना, जो यह मानता है कि वह कहीं भी जीत सकती है, उसकी सबसे बड़ी विरासत में से एक है। हुसैन ने वर्तमान भारतीय और इंग्लैंड के कप्तान विराट कोहली और इयोन मोर्गन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "विराट कोहली बेहद जुझारू क्रिकेटर हैं। जब वह मैदान पर होते हैं, तो जीतना चाहते हैं और जीत के लिए बेताब रहते हैं।" मॉर्गन के लिए, हुसैन ने कहा कि उन्होंने टीम को खुद को अच्छी तरह से व्यक्त करने के लिए हमेशा देखने की अनुमति दी है। "उन्होंने इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल की ओर जाने के लिए ऐसा अच्छा काम किया है। पक्ष का सबसे अच्छा पहलू यह है कि वे खुद को अच्छी तरह से व्यक्त करते हैं।"

इयाॅन माॅर्गन की बताई खासियत

इयाॅन की तारीफ करते हुए हुसैन कहते हैं, उनके बारे में एक और महत्वपूर्ण पहलू उनका चयन है। वे ऐसे खिलाड़ियों के साथ गए हैं जो जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय जैसे अच्छे सफेद गेंद वाले हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात, इयोन को किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, जो शांत और एक कप्तान के रूप में शांत है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk