खिलाड़ियों को काफी खुशी

हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन एक बार वह फिर से एक खास भूमिका में दिखने वाले हैं। जी हां वीरेंद्र सहवाग प्रीमियर लीग के नौवें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब टीम से जुड़ गए हैं। इस टीम में मेंटर की भूमिका निभाने को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इससे पहले वह दो सत्रों में टीम में बेहतर भूमिका निभा चुके हैं। वहीं इस संबंध में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड़ का कहना है कि बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के टीम में एक मेंटर की भूमिका में शामिल होने से काफी खुशी मिल रही है। इससे टीम के खिलाड़ियों को एक अच्छी गाइड लाइन मिलेगी, जिससे टीम को काफी फायदा भी होगा।

टीम से उनका पुराना रिश्ता

वहीं अपनी इस भूमिका को लेकर इन दिनों यूएई में मास्टर्स चैंपियन लीग में व्यस्त वीरेंद्र सहवाग भी काफी खुश हैं। वह इस मास्टर्स लीग में सहवाग जेमिनी अरेबियन्स टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब टीम में अपनी भूमिका को लेकर उनका कहना है कि इस टीम से उनका पुराना और गहरा रिश्ता है। टीम के खिलाड़ियों, स्टाफ, मैनेजमेंट, प्रमोटर्स के साथ वह काफी घुल मिल चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर इससे जुड़कर उन्हें काफी खुशी हो रही है। गौरतलब है कि क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के सभी फारमैट से सन्यास ले चुके हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk