नई दिल्ली, (एएनआई)। अपनी पिछली बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाने के बाद, अभिनेता विवेक ओबेरॉय बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बन रही फिल्म में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तीन भाषाओं में बनने वाली इस फिल्म का नाम  'बालकोट: द ट्रू स्टोरी' बताया जा रहा है। भारतीय फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।



बनेंगे अभिनंदन
विवेक ओबेरॉय ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस फिल्म के बारे में जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक विवेक इस फिल्म पर काम करने जा रहे हैं जो हाल ही भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है। इस हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ावा दिये थे। अनुमान है कि फिल्म में अभिनंदन वर्धमान का करेक्टर प्ले कर सकते हैं। अभिनंदन वही विंग कमांडर हैं जिन्हें हवाई हमले में विमान के क्षतिग्रस्त होने के कारण पाकिस्तानी सीमा के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया था और अंतरराष्ट्रीय दवाब के बाद पाक सेना को उन्हें रिहा करना पड़ा था।



साल के अंत में शुरू होगी
फिल्म की शूटिंग जम्मू, कश्मीर, दिल्ली और आगरा में की जाएगी और इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाया जाएगा। फिल्म के 2019 के अंत तक यह फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। हांलाकि पीएम मोदी पर बनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास सक्सेज नहीं मिली थी पर आम चुनावों के बीच से हटा कर रिलीज डेट बदलने के विवाद के चलते विवेक खासे चर्चा में आ गए थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk