कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। इस सप्‍ताह पूरा देश पोंगल के साथ साथ तिरुवल्लुवर दिवस और विवेकानंद जयंती सेलीब्रेट करने जा रहा है। इस खास मौके के लिए चेन्नई के श्रीमती कस्तूरबा नीमचंद शाह पी मुथ्यालु चेट्टी विवेकानन्द विद्यालय जूनियर कॉलेज में बच्‍चों के साथ इस खास दिन को सेलीब्रेट किया गया है। इस अवसर पर आसपास के विद्यालयों के तमाम विद्यार्थियों ने कई प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट किया और पुरस्‍कार भी जीते। इस इवेंट के दौरान झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन और रामकृष्ण मठ, मयलापुर के स्वामी अपवर्गानंद जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान श्री. के.ई. श्रीनिवासन ने स्वागत भाषण दिया और विद्यालय के तमाम छात्र और छात्राओं ने देशभक्ति गीत और भजन गाकर गेस्‍ट्स को मंत्रमुग्‍ध कर दिया।

मनाया गया पोंगल महोत्सव और तिरुवल्लुवर दिवस

पेरेंट्स ने भी फोक डांस परफॉर्मेंस से सबका मन मोह लिया
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती के. सुभाश्री ने मीडिया को बताया कि इस मौके पर हमारे विद्यालय में बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने पोंगल सेलीब्रेशन के दौरान कइ तरह के फोक डांस पर परफॉर्म करके सबका मन मोह लिया। झारखंड के माननीय राज्यपाल ने विजेताओं को पुरस्कार और पदक वितरित किये। राज्यपाल ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। राष्ट्रगान के साथ इस भव्‍य कार्यक्रम का समापन हुआ।

National News inextlive from India News Desk