नई दिल्ली (पीटीआई)। विशाखापत्तनम के केमिकल प्लॉन्ट में दोबारा गैस रिसाव की बात झूठ निकली। एनडीआरएफ प्रमुख एस एन प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि हमारी टीम लगातार काम कर रही है और लीकेज को जल्द सही कर लिया जाएगा। प्रधान ने कहा कि "घबराने की कोई जरूरत नहीं है" और गुरुवार रात घटना स्थल पर पहुंचे विशेषज्ञ सफलतापूर्वक प्लगिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

लीकेज की बात अफवाह, धुआं तकनीकी समस्या

एनडीआरएफ के महानिदेशक ने एक वीडियो संदेश में कहा, "दूसरी लीक के बारे में कुछ अफवाहें और मीडिया रिपोर्ट हैं। मैं स्पष्ट रूप से स्पष्ट करता हूं कि यह सच नहीं है।" उन्होंने कहा कि जो धुएं निकल रहे थे, वे एक "तकनीकी" मुद्दा है, जो प्लगिंग प्रक्रिया के दौरान बताया गया है। डीजी ने कहा, "इसका रिसाव से कोई लेना-देना नहीं है और इसलिए यह मानने का कोई कारण नहीं है कि दूसरा रिसाव है।"

आज प्लगिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के विशेषज्ञ और अन्य लोग पुणे और नागपुर से रात में ही घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कल रात और शुक्रवार सुबह रिसाव स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि रिसाव को बेअसर करने के लिए जरूरी रसायनों को दमन से भेजा गया है और यह पर्याप्त मात्रा में है। महानिदेशक ने कहा कि विशेषज्ञ तकनीकी कार्य कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि दिन के दौरान वे हमें पूर्ण प्लगिंग प्रक्रिया की सफलता के बारे में अपडेट कर सकेंगे। केंद्र ने गुरुवार को कहा कि रासायनिक कारखाने में गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई और 1,000 लोग घायल हो गए।

National News inextlive from India News Desk