52 स्टोरों से ले सकते

वोडाफोन इंडिया ने कल अपने ग्राहकों के लिए एक स्कीम पेश करने का ऐलान किया है। वोडाफोन इंडिया का कहना है कि वह "चूज यॉर नंबर" योजना शुरू करने जा रही है। जिसके तहत अब ग्राहक अपनी पसंद का का नंबर आसानी से ले सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि यह सुविधा प्रीप्रेड और पोस्टपेड दोनों कैटेगरी में आने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। ग्राहक अपनी पसंद के नंबर देश भर में खुले 52 स्टोरों से ले सकते हैं। इसके अलावा 212 मिनी स्टोरों और 40,000 मल्टी ब्रांड आउटलेटों (एमबीओ) से भी इस सुविधा का लाभ पाया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि अब इस स्कीम के तहत  ग्राहक अपने लकी नंबर, कार पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि आदि के आधार पर मोबाइल नंबर चुनने की कोशिश करेंगे।

वीआईपी लेने का शौक

वहीं इस नई स्कीम के संबंध में वोडाफोन इंडिया के वाणिज्य प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा का कहना है कि उनकी यह स्कीम ग्राहकों को जरूर पसंद आएगी। उनका कहना है कि लोगों में हमेशा से ही लकी नंबर, वीआईपी लेने का शौक रहा है। ग्राहकों को अपने जीवन से जुडी कुछ बातों को लेकर कुछ खास नंबर ज्यादा  पसंद होते है, लेकिन इन नंबरों के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। जिससे वोडाफोन इंडिया ने ग्राहकों के इस शौक पर विचार किया और उनके लिए यह खास स्कीम शुरू की। जिससे अब ग्राहक बिना किसी परेशानी के अपनी पसंद का नंबर ले सकते हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk