एक परफेक्ट लुक के लिए सही जैकेट का  सेलेक्शन बहुत इंपॉर्टेंट है.

यूं तो ये वेस्ट कोट्स कोटी का ही मॉडर्न वर्जन है पर इनकी डिजांइंस और पहनने के तरीकों में काफी चेंजेस किए गए हैं. लेकिन ठीक से कैरी ना कर पाने पर आपका लुक पूरी तरह बिगड़ सकता है. जरूरी है कि इनकी स्टाइल्स और पहनने के तरीकों पर पूरा ध्यान दिया जाए. इन टिप्स को फॅलो कर आपको एक परफेक्ट लुक मिल सकता है.

Types of jackets available

इन एथनिक और एंबेलिश्ड जैकेट्स को तीन साइजेस में कैटेगराइज किया जा सकता है.

Long- लॉन्ग जैकेट नी लेंथ की जैकेट होती है. साड़ी और लहंगे को अगर कंटेम्पररी स्टाइल में कैरी करना चाहते हैं तो लॉन्ग जैकेट ऑप्ट कर सकते हैं.

Medium- ये जैकेट थाई लेंथ की होती है. यह ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल के डिफरेंट पैटन्र्स में अवेलेबल है.

Short- शॉर्ट जैकेट ब्लाउज की लेंथ के बराबर या उससे बड़ी और छोटी भी हो सकती है. ये आउटफिट को काफी ट्रेडिशनल लुक देती है.

Jackets on salwar suit and casual dresses

Pair your jacket the perfect way with...

Saree

साड़ी के साथ ब्लेजर या टेलर्ड जैकेट्स पहने जा सकते हैं. इसकी लेंथ आप अपनी च्वॉइस के अकॉर्डिंग रख सकते हैं. पर  याद रहे कि हेवी साड़ी के  साथ लाइट एंब्रॉयड्री वाली जैकेट और लाइट साड़ी के साथ हेवी एंब्रॉयड्री वाली जैकेट सेलेक्ट करें नहींं तो आपका लुक ओवरडन लगेगा.

Suit

नॉर्मल सूट के अलावा जैकेट्स अनारकली सूट के साथ भी अच्छा लुक देती है. अपने आउटफिट के कलर के कॉन्ट्रास्ट में जैकेट सेलेक्ट करें. गोल्डेन और सिल्वर एंब्रॉयड्री  की जैकेट्स एक परफेक्ट च्वॉइस रहती हैं क्योंकि ये हर किसी आउटफिट के साथ मैच हो जाती हैं.

Lehnga

इस ट्रेडिशनल आउटफिट को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में कैरी करना है तो  लहंगे के साथ लॉन्ग, मीडियम  या शॉर्ट जैकेट ब्लाउज पहने जा सकते हैं. हेविली एंब्रॉयडर्ड लहंगे को हेविली एंब्रॉइयर्ड जैकेट या कोट के साथ मैच करें.  हां, पर फेमिनिन टच वाले कोट्स ही सेलेक्ट करें.

Casuals

सिर्फ साड़ी, सूट या लहंगा ही नहीं अपनी फेवरिट ट्यूनिक या स्क र्ट के साथ भी आप इसे टीम अप कर सकती हैं. स्किनी जींस और सिंपल टॉप पर भी एक रिच फैब्रिक की एथनिक एंब्रॉयड्री वाली जैकेट ट्राई की जा सकती है. यहां हर साइज की जैकेट आउटफिट को अच्छा लुक देगी.

Jackets on lehngas

Embroideries, colours and fabrics

  • ब्लैक  एंड गोल्ड एक क्लासिक कॉम्बिनेशन है जो किसी भी आउटफिट को ईजिली कॉम्प्लिमेंट करेगा. ऑल-ओवर एंब्रॉयड्री  या किसी पर्टिकुलर एरिया को भी फोकस करते हुए एंब्रॉयड्री  जैसे बॉर्डर, कफ्स, कॉलर्स या वेस्ट पर, सेलेक्ट की जा सकती है.  
  • पेस्टेल और लाइट कलर के आउटफिट्स के साथ व्हाइट और सिल्वर कॉम्बिनेशन के कोट्स ट्राई करें.
  •  
  • फैब्रिक्स में इन दिनों वेलवेट ट्रेंड में है लेकिन दूसरे ऑप्शंस में ब्रोकेड, सिल्क जैसे रिच फैब्रिक्स सेलेक्ट करें. एक्सपेरिमेंट के तौर पर निटेड कोट्स भी चूज कर सकती हैं.
  • स्टाइलिश कॉलर्स और डिफाइंड कलर में प्लेन जैकेट भी अच्छा लुक देगी.
  • मेकअप बहुत लाउड ना रखें.