बाराबंकी (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराधियों पर शिंकजा कसा जा रहा है। यहां पुलिस द्वारा अपराधियों की धड़पकड़ की जा रही है। इस दाैरान शनिवार को बाराबंकी में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के साथ और एक लाख रुपये का इनामी वांडेट कि्रमिनल टिंकू कपला के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान कपला घायल हो गया। डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी, एसपी बाराबंकी ने एएनआई से बात करते हुए कहा उसे तुरंत अस्पताल में जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। कहा जा रहा है कि टिंकू कपाला इस इलाके का काफी बड़ा अपराधी था। उस पर करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस इसकी काफी समय से तलाश कर रही थी।

विकास दुबे को भी कानपुर में मुठभेड़ में ढेर कर दिया

इसके पहले हाल ही में यूपी पुलिस ने बीती 10 जुलाई को पांच लाख के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे को भी कानपुर में मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। विकास पर पहले से कई मामले दर्ज थे और वह 3 जुलाई को कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी था। वहीं इस माह राज्य में दूसरे अन्य मामलों के भी खूंखार अपराधी मारे गए हैं। दीपक गुप्ता भदोही में एक मुठभेड़ में मारा गया।

बहराइच में एक और अपराधी पन्ना यादव मारा गया

बबलू की अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई और बहराइच में एक और अपराधी पन्ना यादव मारा गया। वहीं हाल ही में एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा था कि अपराधियों के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की पाॅलिसी को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और हमने हर जिले में टाॅप टेन क्रिमिनल्स की पहचान की है।

National News inextlive from India News Desk