साइंस कर सकता है गरीबी को भी दूर
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि साइंस की मदद से गरीबी को भी दूर किया जा सकता है और इतना ही नहीं अमन-चैन को भी कायम रखा जा सकता है. मौका था महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इंडियन साइंस कांग्रेस समारोह के उद्घाटन का. अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने हमेशा से ही देश का मान बढ़ाया है. इतना ही नहीं भारत के मंगलयान का पूरा क्रेडिट वैज्ञानिकों को देते हुए उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने पहले ही प्रयास में इतनी बड़ी सफलता हासिल की, जो बेशक सभी के लिए गर्व की बात है.


विज्ञान से हो सकती है देश की बेहतर तरक्की
इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि मानव विकास सीधे तौर पर पूरी तरह से विज्ञान से जुड़ा है. विज्ञान की मदद से देश की बेहतर तरक्की हो सकती है. विज्ञान की अहमियत का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विज्ञान की कोई सीमा नहीं होती. उन्होंने कहा कि हम सभी को रिसर्च को बढ़ावा देना होगा. हमारे वैज्ञानिकों को इसके लिए और भी ज्यादा प्रोत्साहित करना होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए फंड की कहीं, कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी.

Hindi News from India News Desk

 

 

National News inextlive from India News Desk