कानपुर। Weather Alert देश में होली से अगले 48 घंटों तक माैसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। आज कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय माैसम विज्ञान के हवाले से ट्वीट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 11 और 12 मार्च को बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका है। उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में तेज हवाओं के साथ रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं चलेंगी। राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 और 12 मार्च को कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 मार्च को बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है।

आज भी इन इलाकों में बारिश होने की संभावना

वहीं वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज भी जम्मू कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, और उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में कुछ इलाकों में धुंध छाए रहने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत और गंगा के मैदानी क्षेत्रों में दिन के तापमान में वृद्धि होगी जबकि रात का तापमान गिरेगा। पूर्वोत्तर राज्यों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश होने के आसार हैं। महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk