कानपुर। गुजरात क्षेत्र और पश्चिम मध्यप्रदेश में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज उत्तर भारत के अधिकांश इलाके भी भारी बारिश से सराबोर रहेंगे। राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, और ओडिशा में मूसलाधार बारिश की संभावना है।

माैसम : गुजरात-एमपी में भारी बारिश के आसार,जानें उत्तर भारत का हाल

कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती

अंडमान, निकोबार द्वीप समूह, सौराष्ट्र और कच्छ में माैसम बिगड़ा रहेगा। मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने के आसार है। कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।

मछुआरों को प्रवेश न करने की सलाह

वहीं भारतीय माैसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिमी अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और उत्तर अंडमान में हवाएं 45-55 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। इससे ओडिशा-गुजरात-महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक तटों पर हालात बिगड़ सकते हैं। ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।

National News inextlive from India News Desk