नयी दिल्ली (पीटीआई)। इस वक्‍त नार्थ इंडिया में मौसम का ठंडा मिजाज लोगों को परेशान कर रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को मिनिमम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्‍य से 1 डिग्री अधिक है, जबकि घने कोहरे के कारण शहर के कई हिस्सों में विजिबिलिटी काफी कम चल रही है। लो विजिबिलिटी के कारण रेलवे सेवाएं भी काफी प्रभावित हुई हैं और दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें लेट रही हैं। आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा (0-25 मीटर) अपना असर दिखा रहा है। इसमें कहा गया कि पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़ हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पालम, बरेली, लखनऊ, वाराणसी और ग्वालियर में 30 मीटर से कम दृश्यता रिकॉर्ड की गई है।

फॉग के कारण परिवहन सेवाओं का बुरा हाल
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, लेकिन हवा सांस लेने लायक नहीं है। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में सुबह 8.30 बजे के आसपास नमी का स्‍तर 95 प्रतिशत के आसपास था। आईएमडी ने 31 दिसंबर तक देर और सुबह के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है। घने कोहरे को लेकर विभाग ने ड्राइवरों को फॉग लाइट का उपयोग करने और यात्रियों को एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के शेड्यूल के बारे में अपडेट रहने के लिए कहा है, क्‍योंकि कोहरे के कारण तमाम सेवाएं लेट चल रही हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में बताया गया है कि सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 377 था। बता दे कि शून्य और 50 के बीच AQI को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है।

कश्‍मीर में पारे ने पार किया फ्रीजिंग प्‍वाइंट
कश्‍मीर के तमाम इलाकों में तापमान जीरो के नीचे चला गया है। यहां के चिल्लाई कलां क्षेत्र में बर्फबारी और शीत लहर के साथ 40 दिनों का खराब मौसम का दौर शुरु है। तापमान जीरो के नीचे जाने से ढल झील तमाम तालाब आदि जमना शुरु कर चुके हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्‍मीद है। पंजाब और हरियाणा के तमाम हिस्‍सों में कोहरे की जबरदस्‍त मार पड़ रही है। गनीमत यह है कि अभी भी न्‍यूनतम तापमान औसत से नीचे नहीं गया है।

National News inextlive from India News Desk