नई दिल्ली (आईएएनएस)। Weather Update Today : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले चार दिनों तक पहाड़ों से लेकर मैदान तक माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इस दौरान पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान व मध्य प्रदेश में भी अगले चार दिन बारिश के आसार हैं। मौसम एजेंसी ने अपने बुलेटिन में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम व्यापक वर्षा, आंधी और बिजली गिरेगी। मंगलवार से शुक्रवार तक हिमाचल प्रदेश में, शुक्रवार तक उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में, गुरुवार तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, मंगलवार तक पूर्वी राजस्थान में और उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

बिहार समेत ये राज्य भी रहेंगे भारी बारिश की चपेट में

आईएमडी ने यह भी भविष्यवाणी की है कि मध्य भारत में हल्की से मध्यम व्यापक वर्षा, तूफान और बिजली गिरने का अनुभव होगा। पश्चिमी मध्य प्रदेश में बुधवार तक और पूर्वी मध्य प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्व में, हल्की से भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने गिरने की आशंका है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गुरुवार और शुक्रवार को, बुधवार से शुक्रवार तक ओडिशा और झारखंड में और मंगलवार से शुक्रवार तक बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

यहां भी बारिश, गरज और बिजली गिरने की आशंका

पूर्वोत्तर भारत में हल्की से भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, असम और मेघालय में शुक्रवार तक और अरुणाचल प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण में बारिश के साथ तूफान और बिजली गिरने की आशंका है।तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk