नई दिल्ली / शिमला (एएनआई)। Weather Update Today : मानसून भारत के अधिकांश राज्यों में दस्तक दे चुकी है। इसकी वजह से इन दिनों पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का कहर जारी है। इसकी वजह से गर्मी से बेहाल लोगों को काफी राहत मिली लेकिन कुछ जगहों पर बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के बीच, 300 से अधिक सड़कें ब्लाॅक हो गई हैं। फिलहाल यहां अभी भी राहत नहीं है। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य में अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दाैरान अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।

मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ

वहीं देश के अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में मंगलवार तड़के बारिश हुई। नई दिल्ली के आईटीओ और अन्य इलाकों में भारी बारिश देखी गई। इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी आज कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार बने हैं।

इन राज्यों में भी अब बरसेगा मानसून

इसके अलावा आईएमडी ने मानसून को लेकर कहा कि अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात, राजस्थान के कुछ और हिस्सों, हरियाणा और पंजाब के शेष हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। पूर्व और आसपास के पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अगले 5 दिनों के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के माैसम पर नजर डालें तो अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकांश जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk