नई दिल्ली (आईएएनएस /एएनआई)। Weather Update Today : उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत देश में अधिकांश राज्य इस समय बारिश की चपेट में हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे से अधिकांश इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में भी सुबह बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया। हालांकि इस बारिश के बाद से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। आरडब्ल्यूएफसी ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ घंटो में दिल्ली के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को 10 राज्याें में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसमें पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश शामिल हैं।
भारी बारिश की चपेट में रहेंगे ये राज्य
आईएमडी ने अपने वेदर बुलेटिन में कहा कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बारिश व घने बादल छाए रहने के आसार हैं। उत्तराखंड, विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी आने की आशंका है। मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे (पुडुचेरी) में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) चल सकती हैं।

National News inextlive from India News Desk