नई दिल्ली(एएनआई)। Weather Update Today : भारतीय माैसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) उत्तर भारत में चल रही शीत लहर व ठंड को लेकर पूर्वानुमान जताया है। हिमालय से आने वाली सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में अभी अगले दो दिन ठंड व शीत लहर का प्रभाव काफी ज्यादा रहेगा। इसके बाद राहत मिलने के आसार हैं। आईएमडी ने सोमवार को कहा कि एक के बाद एक दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के 18 और 20 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इससे उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति 19 जनवरी से कम होने की संभावना है।

तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट

भारतीय माैसम विज्ञान विभाग ने यह भी अनुमान जताया कि 18 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत व पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद 19 से 21 जनवरी के दौरान राहत मिलने के आसार है क्योंकि तापमान में करीब 4-6 डिग्री सेल्सियस बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। गुजरात राज्य में भी 18 जनवरी के बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है।

इन राज्यों में पाला पड़ने की संभावना

आईएमडी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। 18 जनवरी तक पंजाब, राजस्थान, और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में और उसके बाद 19 तारीख को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर शीत लहर चलेगी। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk