नई दिल्ली (आईएएनएस / एएनआई)। Weather Update Today : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में उत्तर भारत समेत देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके बाहरी इलाकों में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश में भी 25 से ज्यादा जिलों में आज सुबह से बारिश जारी है। मौसम विभाग ने बिहार में भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश व तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में भी कई इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगे।

भीषण गर्मी से काफी राहत मिली

राजधानी दिल्ली में बारिश की फुहारों से भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। माैसम एजेंसी आईएमडी ने आज सुबह एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली के अलग-अलग स्थानों बवाना, कंझावला, रोहिणी, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका, बहादुरगढ़ व जाफरपुर के आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चलेंगी।

बारिश की चपेट में रहेंगे ये इलाके

इसके अलावा दिल्ली (पालम, आईजीआई एयरपोर्ट), एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर) फरुखनगर, सोहाना, नूंह (हरियाणा) मुरादाबाद, संभल, बिल्लारी, चंदौसी, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहाजोई, शिकारपुर, पहासू, देबई, नरोरा, अतरौली, अलीगढ़, कासगंज, इगलास, सिकंदरा राव, हाथरस, जलेसर, एटा, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा, अलवर, नगर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़ (राजस्थान) में भी बारिश के आसार हैं। वेदर एजेंसी के मुताबिक अगले दो घंटों के दौरान एनसीआर (छपरौला, दादरी, ग्रेटर नोएडा) मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावती, सिकंदराबाद (यूपी) के आसपास के इलाके भीग सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk