नई दिल्ली (एएनआई)। Weather Update Today : दिल्ली व उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार तड़के भी बारिश हुई। कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश रिकाॅर्ड की गयी। इससे यह साफ हो गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून राष्ट्रीय राजधानी में पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। वहीं माैसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। जी हां भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को अपने डेली वेदर में कहा कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश होगी। इस एक्टिव मानसून का असर अन्य राज्यों में भी देखा जाएगा। इस दाैरान एजेंसी ने उत्तर के लोगों से भारी बारिश के प्रति आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया।

weather update today : यूपी-दिल्ली समेत उत्तर भारत में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट,एहतियात बरतने की अपील

यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने कहा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 8 से 9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की जा रही है। भारी बारिश के लिए तैयार रहें और आवश्यक सावधानी बरतें। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो आईएमडी ने केरल के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया। इस बीच, कोट्टायम में रात भर हुई बारिश से शहर के विभिन्न आवासीय इलाकों में पानी भर गया। केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

National News inextlive from India News Desk