डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 10 April To 16 April 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा। यद्यपि जातक संघर्ष खूब करेगा। संघर्ष से स्थितियों को पटरी पर लाने के लिए प्रयास भी करेगा और उसमें थोड़ी बहुत सफलता भी मिलेगी। लेकिन विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से तनाव बनाते रहेगें। यह जातक अपने लोगो के कारण तनाव महसूस कर सकते है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें। अनावश्यक घूमने-फिरने से बचें। विद्यार्थियों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन थोड़ा कम लगेगा। सक्रियता बनायें रखें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। अपाहिजों को दान करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। अभी शुक्र की स्थिति मजबूत है इसलिए इस राशि के जातक निरन्तर क्रियाशील बने रहेगें और अपने कार्यों को नई रणनीति से आगे बढ़ाने का निरन्तर प्रयास करते रहेगें। प्रेम संबंधों में भी आपसी विश्वास विकसित होगा। एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना बढ़ेगी। जिससे भविष्य में एक दूसरे के लिए कुछ कर गुजरने की संकल्प भावना से भी दोनों प्रेरित होगें और कार्यों को नई दिशा मिलती रहेगी। घूमने-फिरने का भी अवसर मिलेगा। ईष्ट मित्रों का सहयोग निरन्तर बना रहेगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े आर्थिक लाभ की स्थिति बन सकती है। जातक यदि चाहे तो विदेश यात्रा का भी योग उसके जीवन में बन सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी देवी की आराधना से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों में गतिशीलता बनायें रखने के लिए जातक को खूब संघर्ष करना पड़ सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक पर दबाव बना सकते है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। किसी भी तरह के जोखिम से बचें। अनावश्यक एवं फालतू कार्यों में मन न लगायें नहीं तो बड़ी परेशानी जातक के जीवन में बड़ी चुनौती खड़ी कर सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए बिना सोचे-समझे बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा न लगायें नहीं तो बड़ी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें अधिक चालाक लोगों से बचें नहीं तो वे जातक को उलझाकर बड़ी परेशानी में ले जा सकते है इसलिए निरन्तर सावधानी बनायें रखें। आयात-निर्यात में भी कठिनाईयाँ आयेगीं। अभी कुछ दिनों तक कोई नया कार्य शुरु करने से बचें। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में कम लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता न मिलने से जातक के मन में मलाल या तनाव आ सकता है।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें लेकिन थोड़ी-सी असावधानी जातक को बड़ी चुनौती में उलझा सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और अपने कार्यों को नई दिशा देने का प्रयास करते रहें। सप्ताह का प्रारम्भ जातक के लिए अनुकूल रहेगा लेकिन सप्ताह के मध्य से चुनौतियाँ आने लगेगी जिससे जातक को नई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मन भी थोड़ा बीच में अशांत रहेगा। इसलिए उतावलेपन से बचें नहीं तो अनेक तरह की परेशानियाँ जातक के सामने खड़ी हो सकती है। सप्ताह का अन्त आते-आते परिस्थितियों में अचानक सुधार होगा और जातक के कार्यों को नई दिशा मिलेगी। पुरानी परेशानियों से भी थोडा-थोड़ा मुक्ति का योग बनने लगेगा और आशाजनित परिस्थितियाँ सामने आने लगेगी। जिससे जातक के मन की निराशा हटने लगेगी। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर पैसा लगाने पर आर्थिक स्थितियाँ अनुकूल होगीं। प्रेम-संबंधों में भी उतार-चढ़ाव के साथ आपसी विश्वास बना रहेगा। शिव जी को जल देने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और जातक कई बड़ी चुनौतियों का सामना करने में सफल होगा।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल बना रहेगा जातक का महत्व बनेगा। जातक यदि किसी बड़ी योजना को करना चाहे तो यह सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा और जातक अपनी स्थिति और प्रभाव को बढ़ाने में सफल होगा। जातक निरन्तर क्रियाशील बना रहेगा। मन में उत्साह एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। किसी बड़ी सफलता का योग बन सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। सूर्य को जल देने से जातक की साख बढ़ेगी। और जातक अपने कार्यों से लोगों को प्रभावित करने में सफल हो सकता है।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों में दबाव एवं परेशानी आ सकती है इसलिए सावधानी बनाये रखें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक के लिए चुनौती खड़ी कर सकते है इसलिए सावधानी बनाये रखें और निरन्तर क्रियाशील बने रहें। कार्य-योजनाओं की दृष्टि से भी इस सप्ताह कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ जातक को तनाव दे सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पैसा लगायें। इस सप्ताह घूमने-फिरने से बचें। गणेश जी की पूजा से राहत मिलेगी।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक का मन उत्साहित बना रहेगा। जातक अपने कई कार्यों को नई दिशा देने का प्रयास करेगा। यद्यपि कुछ चुनौतियाँ रहेगी। लेकिन जातक उससे निपटने में समर्थ होगा। जातक के लिए इस सप्ताह कुछ ऐसी घटनायें होगीं। जिससे जातक का महत्व बढ़ेगा और जातक भी अपनी साख बढ़ाने में सफल होगा। निरन्तर अपनी क्रियाशीलता से जातक सक्रिय बना रहेगा। जिससे जातक की लोकप्रियता मं वृद्धि होगी। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। प्रेम संबंधो में भी आपसी सहमति बनेगी। एक दूसरे के लिए जीने एवं भविष्य की कार्ययोजना के साथ रहने का संकल्प भी बन सकता है या एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ सकता है। इस सप्ताह अच्छे मकान या अच्छे वाहन का लाभ जातक को मिल सकता है।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जातक की संकल्पशक्ति बनी रहेगी। जिससे जातक अपनी क्रियाशीलता को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक के लिए चुनौती खड़ी कर सकते है इसलिए सावधानी बनाये रखें नहीं तो बड़ी परेशानी में जातक उलझ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें नहीं तो आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल रहेगा। किसी प्रतिस्पर्धा में बड़ी विजय मिल सकती है। क्रियाशील बने रहें। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और परेशानियाँ कम आयेगीं।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ रहेगीं लेकिन सप्ताह का मध्य आते-आते जातक उन चुनौतियों का सामना करने में सफल होगा। जातक की कई बड़ी कार्ययोजनाओं को दिशा देने में जातक अहम भूमिका निभाने में सफल होगा। निरन्तर कार्ययोजना को आगे बढ़ाने और नई दिशा देने में जातक कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने में सफल होगा। आने वाला समय जातक के लिए कई बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धियों से भर सकता है। जिससे जातक की साख में वृद्धि होगी और जातक अपनी बड़ी पहचान बनाने में सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ी चुनौतियाँ रहेगीं लेकिन सप्ताह का अन्त आते-आते जातक कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने में सफल हो सकता है।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक के कई बड़े कार्य कठिनाई के साथ पटरी पर आ सकते है इस सप्ताह जातक को खूब परिश्रम करना पड़ेगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। जातक को जीवन की कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों को आगे बढ़ाने में थोड़ा संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कई बड़ी एवं बुनियादी स्थितियाँ जातक के पक्ष में आयेगीं। जिससे जातक अपने कार्य को विस्तार देने में सफल हो सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए यह समय लगभग अनुकूल रहेगा। जिससे जातक कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण करने में सफल हो सकता है। जातक के जीवन की अभिलाषायें भी पूरी होगीं और जातक अपनी बड़ी साख बनाने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। थोड़ा विरोधी सक्रिय रहेगें। जो कि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से चुनौती खड़ी कर सकते है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से जातक के कई बड़े कार्य पटरी पर आ सकते है।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। जातक कई बड़ी एवं जटिल प्रतिस्पर्धा से गुजर सकता है। चुनौतियाँ जातक को तनाव दे सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं रणकुशलता से कार्य करेगा। तो उसे विशेष सफलता मिल सकती है। जातक को बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों को इस सप्ताह निपटाने का प्रयास करना होगा। जिससे जातक पर दबाव बन सकता है। इसलिए इस सप्ताह बहुत सूझ-बूझ से कार्य करना होगा नहीं तो जातक को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से समय अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही पैसा लगायें। खिलाड़ियों के लिए कठिन प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ सकता है। अधिक परिश्रम के बाद ही थोड़ी सफलता का योग बन सकता है।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं को दिशा देने के लिए जातक को विशेष परिश्रम करना पड़ेगा। इससे जातक की साख में वृद्धि होगी और बड़ी पहचान का योग बनेगा। सप्ताह के मध्य तक थोड़ी चुनौतियाँ रहेगी। लेकिन सप्ताह के मध्य से जातक उन चुनौतियों को पूरा करने में सफल होगा। जातक का कोई बड़ा कार्य बन सकता है। जिससे जातक का महत्व भी बढ़ेगा और आर्थिक दृष्टि से भी संपन्न होगा। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए भी समय बहुत अनुकूल रहेगा। प्रमोशन या अच्छे स्थान पर पहुँचने का योग बन सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। किसी प्रतिस्पर्धा में जातक को विजयश्री मिल सकती है।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk