डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 23 30 July to 5 August 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। आर्थिक स्थितियाँ अथोड़ी अनुकूल हो सकती है लेकिन अनेक तरह की देनदारी के कारण चुनौतियाँ बनी रह सकती है। जातक को बहुत सोच-समझकर ही नये कार्यों को विस्तार देना होगा। ईष्ट मित्र एवं सहयोगियों का सहयोग थोड़ा कम मिल सकता है। जातक मानसिक चुनौतियों से ज्यादा घिरा हो सकता है। अनेक तरह की मानसिक उलझनों के कारण जातक दबाव महसूस कर सकता है। यद्यपि गुरु की अनुकूलता के कारण जातक कई तरह की परेशानियों को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। लेकिन इस सप्ताह अभी तनाव एवं परेशानियाँ अभी बनी रह सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। घर परिवार की समस्यायें भी थोड़ी चुनौतीपूर्ण बनी रह सकती है इसलिए सूझ-बूझ से कार्य करना होगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूँजी लगाने से बचें नहीं तो आर्थिक नुकसान या आर्थिक स्थितियाँ उलझ सकती है इस बीच स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। थोड़ी-सी लापरवाही स्वास्थ्य संबंधित चुनौतियाँ खड़ी कर सकता है।

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय चुनौतीपूर्ण बना रह सकता है अनावश्यक खर्च की अधिकता के कारण जातक परेशान हो सकता है। इस सप्ताह जातक को थोड़ा सोच-समझकर कार्य करना होगा। शुक्र सूर्य के घर में स्थित है जो कि अनावश्यक खर्च की निरन्तरता बनायें रख सकता है। प्रेम संबंधों में भी थोड़ी चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। एक दूसरे के प्रति अविश्वास बढ़ने के कारण कई तरह की चुनौतियों का सामना कर सकता है। लम्बे समय से चली आ रही दोस्ती यारी टूटने का भी योग बन सकता है। पुराने दिनों की यादें और एक दूसरे के ऊपर खर्च किये गये धन राशि के इस तरह बर्बाद होने पर जातक तनाव महसूस कर सकता है। सूझ-बूझ से जातक परेशानियों को थोड़ा कम कर सकता है लेकिन चुनौतियाँ बनी रह सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। अभी घूमने-फिरने से बचें नहीं तो अनावश्यक खर्च के कारण जातक के ऊपर ऋणभार बढ़ सकता है। अभी देश-विदेश की यात्रा एवं अनावश्यक भ्रमण करने से बचें घरेलू चुनौतियों को भी साधने या पटरी पर लाने के लिए जातक को निरन्त प्रयास करते रहना चाहिए।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साध देगा। जातक कोई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजना को बनाने में सफल हो सकता है। घर परिवार की चुनौतियों को भी पटरी पर लाने और उसे योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने में जातक को सफलता मिल सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थितियाँ बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में जातक खूब परिश्रम कर सकता है। अपनी दृर्षदृष्टि से एवं कुशल नेतृत्व से विषम परिस्थितियों को पचटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। गणेश जी कीपूजा एवं बुध का मंत्र करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक का महत्व बढ़ेगा। जातक यदि राजनीति में होगा तो बड़े पद पर पहुँचने में जातक को सफलता मिल सकती है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी सरकारी सेव में लगे जातकों के लिए भी समय अनुकूल नहीं है। किसी बड़े एवं महत्वपूर्ण पद पर कार्य कने का अवसर मिल सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है । बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थितियां बन सकती है। न्यायालय से भी बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करनकरेगाया किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने अवसर मिल सकता है। तो जातक को बड़े आर्थिक लाभ की स्थिति बन सकती है। सूरय् को जल एवं चन्द्रमा का मन्त्र करने से स्थितियां अनुकूल हो सकती है।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों अपनी कार्ययोजनाओं का विस्तार करने में जातक सफल हो सकता है लेकिन खर्च की अधिकता एवं कई बड़े एवं मह्त्वपूर्ण पूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ सकती है लिकिन अपनी दृष्टि से एवं कर्मठता से जातक अपनी स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। जमीन जायदात खरीदने का अवसर मिल सकता है। अच्छे मकान एवं वाहन के सुख का भी योग बन सकता है। जातक यदि सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट पैसा लगायेगा। इस सप्ताह जातक को बहुत ही सूझ-बूझ से कार्य करना पड़ सकता है। तभी स्थितियों को अनुकूल बनाने एवं लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पऊंजी लगाया हूँ पूँजी निवेश से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान जी पूजा से स्थितियाँ अनुकूल है बाधाओं में कमी आ सकती है।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक अपनी कई कार्ययोजनाओं का विस्तार करने में सफल हो सकता है। घूमने-फिरने का अवसर जातक को मिल सकता है। घर परिवार की स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक की अहम भूमिका हो सकती है। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लग सकता है। किसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। विरोधी शांत होगें। जातक अपनी दृरदृष्टि से कोई बड़ी योजना का संचालन करने में सफल हो सकता है। यह समय अनुकूल है। इस सप्ताह यदि कोई कार्य जातक करना चाहे तो उसमें बड़ी सफलता मिल सकती है। गणेश जी की पूजा एवं बुध का मंत्र करने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। अनेक तरह की विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता ह। खर्च की अधिकता की स्थितियाँ बनी रह सकती है। अनावश्यक प्रकार की चुनौतियाँ जातक के सामने खड़ी हो सकती है। एक समस्या के बाद दूसरी समस्या स्वतः मुँह बाये खड़ी हो सकती है। केतु के कारण थोड़ा उत्साह बना रह सकता है। लेकिन गुरु एवं राहु के कारण निराशा का भाव बना रह सकता है।कर्मठता एवं दूरदृष्टिता से जातक यदि कार्य करेगा तो कुछ विषम परिस्थितियों क साधने एवं पटरी पर लाने में जातक को थोड़ी सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह सावधानी बनायें रखें। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें क्योंकि मानसिक उलझन एवं तनाव के कारण संतुलन बिगड़ने से चोट आदि की स्थितियाँ बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूँजी निवेश करने से बचें अभी आर्थिक स्थितियाँ में चुनौतियाँ निरन्तर बनी रहेगी। यदि चुनौतियाँ ज्यादा महसूस हो एवं अनावश्यक पैसा खर्च हो रहा हो तो बुधवार को अपाहिजों का दान करने से राहत मिल सकती है।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। कई ऐसी परिस्थितियाँ बनेगी जो कि जातक क पक्ष में रहेगीं। जिससे जातक के मन में उत्साहपूर्ण स्थितियाँ बनी रहेगीं। जातक अपनी कर्मठता एवं सूझ-बूझ से भी स्थितियों को अनुकूल बनाने एवं पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। कार्ययोजनाओं को विस्तार देने एवं उसको विस्तार देने के लिए यह समय बहुत अनुकूल है। शासन-प्रशासन से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है प्रमोशन या किसी बड़े पद पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल है किसी बड़ी एवं महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा में विजय मिल सकती है। जमीन जायजात खरीदने का अवसर मिल सकता है। अचल संपत्ति प्राप्त करने का भी योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान जी की पूजा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का मन उत्साहित हो सकता है लेकिन राहु की दृष्टि के कारण जातक का मन थोड़ा चिंताग्रस्त हो सकता है। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों के पटरी पर आने पर खुशी मिल सकती है लेकिन कई महत्वपूर्ण कार्य के रुके रहने के कारण चुनौतियाँ भी बनी रह सकती है। इसलिए इस सप्ताह इस राशि के जातकों को सूझ-बूझ से कार्य करना चाहिए। जितना हो सके उसे प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए और शेष कार्यों को ईश्वर के लिए छोड़ देना चाहिए। जब भी समय और परिस्थितियाँ आयेगीं। स्वतः वह कार्य पूरे हो सकते है। जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच जातक के कार्यों को नई दिशा मिलती रहेगी। निरन्तर संघर्ष एवं परिश्रमरत रहने के कारण जातक कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों को साधने में सफल हो सकता है। घर परिवार की चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। सुख-सुविधाओं में यथावत् स्थितियाँ बनी रह सकती है। विद्यार्थियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा तो कभी पढ़ाई-लिखाई से मन दूर होगा यदि चुनौतियाँ ज्यादा महसूस हो तो गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान करने से पीली वस्तुओं का दान करने राहत मिल सकती है।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। कार्ययोजनाओं का विस्तार देने से जातक को सफलता मिल सकती है। कभी-कभी विपरीत परिस्थितियां जातक को मानसिक तनाव दे सकती है लेकिन जातक उन परिस्थितियों को साधने में सफल हो सकता है। अटके कार्यों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है लेकिन इस सप्ताह थोड़ी सावधानी बनाकर जातक यदि कार्य करेगा तो जातक के कार्य सफल हो सकते है। कभी-कभी विरोधियों के कारण चिंता एवं मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अभी परिस्थितियाँ जातक के पक्ष में है इसलिए जातक हर चुनौतियों को साधाने में जातक सफल हो सकता है। राजनीतिज्ञों से भी जातक लाभ लेने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन उन चुनौतियों को सूझ-बूझ से जातक हल करके बड़ा लाभ प्राप्त करने में सफल हो सकता है।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ जातक का मन उत्साहित रहेगा। वहीं दूसरी तरफ विरोधियों के सक्रिय होने के कारण चुनौतियाँ भी बनी रह सकती है। इस सप्ताह जातक यदि दूर दृष्टि से कार्य करेगा तो कई कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। ठेकेदारी के कार्यों में भी थोड़ा उतार-चढ़ाव के साथ चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ बनी रह सकती है लेकिन जातक अपनी कर्मठता एवं सूझ-बूझ से उन चुनौतियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। कार्ययोजनाओं की दृष्टि से यह सप्ताह चुनौती के साथ अनुकूल परिस्थिति वाला सप्ताह हो सकता है। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घर परिवार की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। कई तरह की घरेलू चुनौतियाँ जातक को थोड़ा तनाव दे सकती है इसलिए इस सप्ताह जातक को घरेलू कार्यों में सोच-समझकर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। तभी जातक घरेलू समस्याओं को पटर पर लाने में सफल हो सकता है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है। बाधाओं में कमी आ सकती है।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि वालों समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक अपनी दूरद्रष्टि एवं कार्य क्षमता से कार्यों को अनुकूल बनाने एवं पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। घर परिवार की स्थितियों को भी साधने में जातक को सफलता मिल सकती है। निरन्तरता व्यस्तता एवं कार्ययोजनाओं के विस्तार के कारण जातक थोड़ा दबाव महसूस कर सकता है लेकिन भविष्य की उन्नतिशील आशा के कारण जातक निरन्तर अथक परिश्रम करके आगे बढ़ने के मनोभाव से प्रभावित हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय लगभग अनुकूल है यद्यपि कई तरह की बाधायें एवं चुनौतियाँ अभी बनी रहेगी। लेकिन जातक अपनी दूरदृष्टि से हर चुनौतियों को साधने एवं पटरी पर लाने में सफल हो सकता है लेखन व्याख्यान एवं अध्ययन अध्यापन से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह चुनौती के साथ अनुकूल बना रहेगा। विष्णु जी की एवं अपाहिजों को दान करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। कार्य व्यापार में प्रगति का योग बन सकता है।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk