स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की सेहतमंद रैली की पृष्ठभूमि

प्रधानमंत्री के लिए विशेष तौर से मंगाई गई है एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

ALLAHABAD: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सेहत का ख्याल रखने की पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है। स्वास्थ्य महकमे ने प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित तमाम वीवीआईपी के लिए पुख्ता चिकित्सा व्यवस्था का इंतजाम किया है। कार्यक्रम स्थलों पर आधा दर्जन से अधिक हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं। इलाहाबाद समेत दूसरे जिलों से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को भी बुलाया गया है। चप्पे-चप्पे पर एंबुलेंस की तैनाती भी की जा रही है।

मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं

12 और 13 जून को भाजपा के कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इसमें केपी कम्युनिटी सेंटर और परेड ग्राउंड को कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा परेड ग्राउंड पर पांच-पांच बेड के दो हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं। इनमें प्रत्येक में आठ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। इसी तरह तीन-तीन बेड के पांच अन्य आईसीयू सुविधाएं युक्त हॉस्पिटल (सेफ हाउस)) बनाए जा रहे हैं। इनमें सभी इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। इन्हें एयरपोर्ट, पीएसी बारह बटालियन, कान्हा श्याम, केपी ग्राउंड और परेड ग्राउंड पर तैयार किया जा रहा है। ये हॉस्पिटल दो दिनों तक चौबीस घंटे चालू रहेंगे।

35 से अधिक एंबुलेंस होंगी तैनात

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग 35 एंबुलेंस का इंतजाम कर उनकी तैनाती तय कर रहा है। इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। 102 और 108 एंबुलेंस को हायर कर लिया गया है। इनमें से दस एंबुलेंस सीएमओ के नियंत्रण कक्ष से संचालित होंगी, जबकि 16 एंबुलेंस एसपीजी के दिशा-निर्देशों से तैनात की जानी है। तैनाती स्थल अभी तय किए जा रहे हैं। इसके अलावा पीएम की फ्लीट में विशेष एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को शामिल किया गया है। इस एंबुलेंस को चलता फिरता आईसीयू कहा जाता है, जिसे रायबरेली और लखनऊ के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल से मंगवाया गया है।

हर हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट

इसके अलावा हॉस्पिटल्स में तैनाती के लिए फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़ समेत वाराणसी, मिर्जापुर आदि जिलों से दो सौ से अधिक डॉक्टर्स को बुलवाया गया है। प्रत्येक हॉस्पिटल में एनेस्थीसिया, हार्ट, फिजीशियन आदि डॉक्टर तैनात होंगे। बेली और कॉल्विन हॉस्पिटल में भी तीस-तीस बेड रिजर्व कराए गए हैं। इलाहाबाद नर्सिग होम एसोसिएशन को पत्र भेजकर सीएमओ ने बड़े नर्सिगहोम्स में पांच-पांच बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ। आलोक वर्मा का कहना है कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियों पर मंथन जारी है। स्वास्थ्य सुविधाओं और इजाफा किया जा सकता है।

ऐसी होगी स्वास्थ्य व्यवस्था

रैली की सेहत संभालने यूपी के कई शहरों से आ रहे स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स

परेड ग्राउंड पर पांच-पांच बेड के दो हॉस्पिटल, प्रत्येक में आठ डॉक्टर

तीन-तीन बेड के पांच अन्य आईसीयू सुविधाएं युक्त हॉस्पिटल

दो दिनों तक चौबीस घंटे ऑन रहेंगी इन हॉस्पिटल्स में सेवाएं

रैली के लिए चप्पे-चप्पे पर होगी 35 एंबुलेंस की तैनाती