मुर्शिदाबाद (एएनआई)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रेलवे स्टेशन के पास श्रम मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला हुआ है। वह उपचार हेतु मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं। उनकी हालत को लेकर अधीक्षक मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज डॉक्टर अमिय कुमार बेरा ने कहा कि श्रम मंत्री जाकिर हुसैन स्थिर है और खतरे से बाहर है लेकिन बम हमले के कारण उसका एक हाथ और पैर घायल हो गया है।


घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
श्रम मंत्री जाकिर हुसैन कल जब कोलकाता के लिए ट्रेन पर सवार होने के लिए निमिता रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। उस समय अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर क्रूड बम से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने हमले की निंदा की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।


राज्यपाल ने बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त की
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने जाकिर हुसैन पर हुए हमले को निंदनीय करार दिया और राज्य में बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त की। राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गृह प्रशासन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानून के अनुसार तेजी से काम करने का समय आ गया है, जिसमें कहा गया है कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। इस घटना पर बीजेपी व टीएमसी एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk