कोच्चि वनडे पर संकट के बादल

बुधवार दोपहर दो बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाला कोच्चि वनडे कैंसल होने के कगार पर पहुंच गया है. दरअसल वेस्टइंडीज टीम ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ वेतन से जुड़े मसले को लेकर मोर्चा खोल दिया है. इस मामले में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दे डाली हैं. हालांकि मैच होने की संभावनाओं से अभी इनकार नही किया जा सकता है.

वेतन को लेकर बवाल

वेस्टइंडीज कप्तान ड्वेन ब्रावो ने दो दिनों पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को एक चिठ्ठी लिखकर चेतावनी दी थी. इस चेतावनी पत्र में कप्तान ने बोर्ड से कहा था कि पेंमेंट को लेकर स्थिति साफ की जाए. लेकिन इसके बावजूद पेमेंट को लेकर बोर्ड ने स्थिति साफ नही की है. बोर्ड के लापरवाह रवैये को देखकर खिलाड़ियों ने हड़ताल की धमकी दी है. गौरतलब है कि अगर वेस्टइंडीज बोर्ड की तरफ से इस मामले में कोई स्थिति साफ नही की जाती है तो कोच्चि वनडे खतरे में पड़ सकता है.

वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने मांगी माफी

इस मामले में वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने अपने फैंस से माफी मांगी है. वेस्टइंडीज टीम ने कहा कि इतनी बड़ी सीरीज शुरु होने से पहले इतना बड़ा विवाद खेदजनक है और इसके लिए वे फैंस से माफी मांगते हैं. इस मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़े सीनियर खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज टीम से बात करना शुरू कर दिया है. सीनियर खिलाड़ी प्रयास कर रहे हैं कि वेस्टइंडीज टीम को कोच्चि वनडे खेलने के लिए मना लिया जाए.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk