- मोहनपुर में बारिश के दिन सड़क का डामरीकरण
- गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल

देहरादून (ब्यूरो): शहर के मोहनपुर रोड पर बारिश में डामरीकरण का नजारा देख हर कोई हैरत जता रहा है। ऊपर से बारिश लग रही है और नीचे डामरीकरण का काम चल रहा है। नियमानुसार डामरीकरण के सड़क सूखी चाहिए, लेकिन यहां तो मूसलाधार बारिश में डामर बिछाया जा रहा है। ऐसे में बारिश में बिछाया जा रहा डामर कितना टिकाऊ होगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बारिश में डामरीकरण के इस कार्य ने सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े गए दिए हैं।

मोहनपुर रोड का हो रहा डामरीकरण
मोहनपुर नगर मार्ग को पेयजल निगम ने महीनों पहले पेयजल लाइन के खोदा था। रोड कटिंग का पेयजल निगम ने पीडब्ल्यूडी को काफी पहले पैसा भी भुगतान कर लिया था, लेकिन तब विभाग ने डामरीकरण नहीं किया। आज सुबह बारिश शुरू होते ही रोड का डामरीकरण शुरू किया गया। रोड का कुछ हिस्सा दो दिन पहले ही डामरीकृत किया गया।

अधिकारियों को नहीं इसकी जानकारी
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता वीरू बिष्ट ने कहा कि पानी और तारकोल का आपस में बैर है। क्या इसकी विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो साइट पर कोई इंजीनियर नहीं था। फोन करने पर अधिकारियों ने डामरीकरण के जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने हैरानी जताई कि बगैर विभागीय अधिकारियों के जानकारी और विभागीय इंजीनियर की गैर मौजूदगी में ठेकेदार कैसे डामर बिछा रहा है। उन्होंने कहा कि यह धन की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की सीएम और राज्यपाल से शिकायत करेंगे।

टारगेट करें अचीव, नहीं हो कार्रवाई को रहें तैयार: अयाज अहमद

यात्रा सीजन में सफर को सुगम बनाने के लिए मुख्य मोटर मार्गों को 31 मार्च तक गड््ढ़ा मुक्त किया जाना है। लोक निर्माण विभाग ने सर्दी के बाद 659 रोड का चयन कर 3086 किमी। रोड में पैच मरम्मत करने का टारगेट रखा है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया कि 20 मार्च तक राज्य के 1951 किमी। मोटर मार्गों में पैच मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष 1135 किमी। रोड में पैच मरम्मत का कार्य मार्च आखिरी तक पूरा लिया जाएगा। कहा कि वह इसकी मॉनिटरिंग खुद कर हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी डिविजनों को धन आवंटित किया जा चुका है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढ़ों का डामरीकरण न करने वाले अभियंताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीडब्ल्यूडी को मार्च तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश दिए है, जिसके बाद विभाग जोर-शोर से इस कार्य में जुटा हुआ है।
dehradun@inext.co.in