सलमान खान ने जब 'रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरवन' का ट्रेलर लॉन्च किया तो वो एक यूनीक एक्सपियरेंस से गुजरे. उस दौरान वो टाइगर के सामने ही खड़े थे और ये टाइगर बिलकुल उनका पेट लग रहा था जिसे वो छू भी सकते थे. ये सब कुछ एक बड़ी सी स्क्रीन पर चल रहा था और इसे प्रेजेंट किया जा रहा था एक बिलकुल लेटेस्ट टैक्नलॉजी की हेल्प से जिसे टैक्निकल लेंग्वेज में ऑग्युमेंटेड रियल्टी टैक्नेलॉजी कहते हैं.

 

ये एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसमें ओरिजनल वीडियो को कंप्यूटर से क्रिएट की गई इमेज के साथ कनेक्ट किया जाता है. इससे स्क्रीन पर दिखने वाला सीन बिलकुल रियल फील देता है. इस वर्चुअल रीएलटी सीन में बॉलिवुड के दबंग टाइगर सलमान को उस डेंजरेस टाइगर को अपना पेट एनिमल बनाते शो किया गया. इसके अलावा ऑडियंस को सलमान के हाथ के ऊपर एक क्रोकोडायल की इमेज भी दिखाइ गयी.

 

'रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरवन' फिल्म के मेकर्स ऑग्युमेंटेड रियल्टी टैक्नलॉजी की हेल्प से ही अब डिफरेंट कॉलेजेस और शॉपिंग मॉल्स में फिल्म को प्रमोट करेंगे, जहां लोगों को सुंदरवन के टाइगर्स और क्रोकोडायल्स को करीब से देखने की अपॉच्युर्निटी मिलेगी. आबिस रिजवी के प्रोडेक्शन और कमल सदाना के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरवन' 19 सितंबर को रिलीज होगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk