धो डाला
वाकई में धो डाला या पानी फेर दिया शायद इसी को कहते हैं, ब्रिटेन में एक महिला 3.3 करोड़ पाउंड यानि करीब 3 अरब 18 करोड़ रुपए के लॉटरी टिकट के संभावित विजेता के तौर पर सामने आई है, लेकिन उसका कहना है कि टिकट वॉशिंग मशीन में धुलकर खराब हो गया है। सुसैन हिंट नाम की इस महिला का कहना है कि उन्होंने जैकपॉट लॉटरी का टिकट अपनी जींस में रख दिया था और गलती से उसे वाशिंग मशीन में धुलने डाल दिया। हालाकि याद आते ही उन्होंने उसे निकाला लेकिन अब उस टिकट की हालत खस्ता है और तारीख धुल गयी है।

भारतवंशी है टिकट बेचने वाला
यह टिकट वर्सेस्टर स्थित भारतवंशी नाटू पटेल की दुकान से खरीदा गया था। 64 वर्षीय पटेल ने बताया कि सुसैन ने उनसे कहा कि टिकट धुलाई में बर्बाद हो गया। टिकट धुली और बेहद खराब स्थिति में था। हालांकि पटेल को लगता है कि लॉटरी कंपनी केमलोट इसकी जांच कर सकती है और उसके बाद फैसला ले सकती है। सुसैन के टिकट पर जिताऊ नंबर 26, 27, 46, 47 52, 58 नंबर तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन तारीख, बार कोड और सीरियल नंबर मिट चुके हैं। केमलोट ने पुष्टि की है जीतने वाला टिकट वर्सेस्टर से ही खरीदा गया था। महिला से संपर्क में रहने और 30 दिन के भीतर उसे टिकट भेजने को कहा गया है।

Lottery ticket

आर्थिक मदद मांगने वालों का लगा तांता
अब अपने टिकट के धुल जाने के बाद सुसैन इस बात से कम परेशान हैं कि उन्हें पैसा मिलेगा या नहीं, बल्कि ज्यादा परेशानी उन लोगों से हो गयी है जो उनसे आर्थिक मदद मांगने आने लगे हैं। सुसैन ने बताया कि उन्हें अभी तक एक पैसा नहीं मिला है औश्र कोई उम्मीद भी साफ नजर नहीं आ रही, लेकिन उनके टिकट नंबर के जीतने की खबर आम होते ही उनसे पैसों की मदद मांगने वालों की लाइन लग गयी है।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk