कानपुर। Asteroid 1998 OR2 धरती की ओर बढ़ा चला आ रहा है। हालांकि इससे धरती को कोई खतरा नहीं है। यह अद्भुत खगोलीय घटना अब हमें साल 2079 में देखने को मिलेगी जब यह उल्‍कापिंड हमारे ग्रह की ओर लौटेगा। सावधानी के तौर पर इसे अभी भी एक बड़े 'संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रह' के रूप में वर्गीकृत किया गया है, क्योंकि सहस्राब्दियों के दौरान, क्षुद्रग्रह की कक्षा में बहुत मामूली बदलावों के कारण यह अब पृथ्वी के लिए पहले की तुलना में अधिक खतरा पेश कर सकता है। उम्मीद के मुताबिक इस आकार के उल्‍कापिंड पृथ्वी के निकट हर पांच साल में एक बार उड़ान भरते हैं। चूंकि वे बड़े हैं, इस आकार के उल्‍कापिंड छोटे उल्‍कापिंडों की तुलना में बहुत अधिक प्रकाश को दर्शाते हैं और इसलिए दूरबीनों से पता लगाना आसान होता है।

भारत में कब दिखेगी यह अद्भुत खगोलीय घटना

यह ग्रीनविच मीन टाइम (जीएमटी) अथवा कोऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम (यूटीसी) के अनुसार सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर पृथ्वी से निकटतम दूरी पर होगा। इंडियन स्‍टैंडर्ड टाइम (IST) के मुताबिक यह शाम 3 बजकर 26 मिनट पर भारत में देखा जा सकेगा। भारत के खगोलविज्ञानियों व अंतरिक्ष में रुचि रखने वालों के लिए यह काफी दुर्लभ नजारा होगा।

Asteroid Live Streaming: यहां लाइव देखिए धरती की ओर बढ़ता उल्‍कापिंड जो 2079 में लौटेगा, दिखने में ऐसा जैसे कोरोना के डर से पहना फेस मास्‍क

29 April asteroid live updates: अंतरिक्ष में गोते खाता धरती की ओर बढ़ा चला आ रहा विशाल उल्‍कापिंड

International News inextlive from World News Desk