कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 12 दिसंबर, 2021 को इजराइल के इलियट में भारत की हरनाज संधू को आधिकारिक तौर पर मिस यूनिवर्स 2021 नामित किया गया। 21 वर्षीय हरनाज ने इस ताज को हासिल करने के लिए 79 अन्य प्रतियोगियों को हराया - जिसमें उपविजेता मिस पराग्वे नादिया फरेरा और दूसरी उपविजेता मिस दक्षिण अफ्रीका लालेला मसवाने शामिल हैं। मिस यूनिवर्स 2020 मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने उन्हें प्रतिष्ठित ताज प्रदान किया, जिसके बाद उन्होंने इजराइल के इलियट में मंच पर नए मिस यूनिवर्स के रूप में अपना पहला कदम रखा।
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू। फोटोः एपी

कौन हैं हरनाज संधू
हरनाज चंडीगढ़ की रहने वाली एक मॉडल हैं, जहां उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। मिस यूनिवर्स विजेता पिछले कुछ सालों से फैशन इंडस्ट्री में हैं और उन्होंने 'यारा दिया पू बरन' और 'बाई जी कुट्टंगे' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है। वह महिलाओं के अधिकारों की प्रबल हिमायती हैं और प्रियंका चोपड़ा से प्रेरणा लेती हैं। अपने खाली समय में, वह योग, नृत्य, खाना पकाने, घुड़सवारी और शतरंज खेलने का आनंद लेती हैं।

2017 में बनी थी मिस चंडीगढ़
हरनाज की जीत एक ऐतिहासिक जीत है क्योंकि 2000 में लारा दत्ता भूपति के जीतने के 21 साल बाद यह खिताब भारत के नाम हुइा है। हरनाज मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं। हरनाज ने टीनएज में ही ब्यूटी कंप्टीशन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने सबसे पहले मिस चंडीगढ़ 2017 खिताब जीता इसके बाद वह मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 बनीं। फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का खिताब जीतने के बाद, संधू ने फेमिना मिस इंडिया में प्रतिस्पर्धा की।

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू। फोटोः एपी

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज नेचर लवर भी
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज नेचर लवर भी हैं। ग्लोबल वार्मिंग और प्रकृति संरक्षण के बारे में उनके विचारों ने मिस दिवा की पैनलिस्ट को प्रभावित किया था। ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर भी उनके मजबूत विचार हैं। मिस यूनिवर्स के खिताब का प्रतिनिधित्व करने के अलावा, हरनाज लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री कर रही हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk