बॉलीवुड में किंग खान और बादशाह के नाम से फेमस और एक IPL टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान को इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी नयी मूसीबत का सामना करने के लिए तैयार रहना है. ईडी यानी प्रर्वतन निदेशालय ने उन्हें सम्मन जारी कर दिया है. बताया जा रहा है की ये सम्मन शाहरुख को कम कीमत में KKR के शेयर बेचने के आरोप में भेजा गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने कम कीमत पर ये शेयर जूही चावला और उनके पति जय मेहता को बेचे हैं.

सम्मन में किंग खान को इस महीने के आखिरी तक निदेशालय में पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी इस मामले में शाहरुख से दूसरी बार पूछताछ करेगा. उनके साथ टीम की कोओनर जूही चावला को भी इस मामले में सम्मन जारी कर के पेश होने के लिए कहा गया  है. जानकारी मिली है कि ईडी जानना चाहता है कि शाहरुख खान ने कम कीमत में शेयर बेचने की रणनीति क्यों अपनाई है. इससे पहले नवंबर, 2011 में ईडी ने SRK से पूछताछ की थी.

इस बीच कुछ दिन पहले ही ये खबर आयी थी कि बॉलिवुड के खान सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख खान के लिए लगातार तीसरे साल भी मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम के दरवाजे बंद रहने वाले हैं. मुंबई क्रिकेट संघ ने शाहरुख के ऊपर पांच सालों तक स्टेडियम में ना घुसने का प्रतिबंध लगाया है. ये साल 2012 की बात है जब वानखेड़े स्टेडियम में 16 मई, 2012 को मुंबई और कोलकाता के बीच खेले गए मैच के बाद शाहरुख खान स्टेडियम सिक्योरिटी से मुंबई क्रिकेट संघ के सुरक्षा गार्डों से भिड़ गए थे. इसके बाद उन पर पांच सालों का बैन लगाया गया जिसके चलते वह 14 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच का आनंद नहीं उठा पाएंगे.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk