कानपुर (फीचर डेस्क)। Arrest Swara Bhasker: हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करने की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी और 'अरेस्ट स्वरा भास्कर' हैशटैग ट्रेंड करने लगा। दरअसल, बीते कई हफ्तों से 'सीएए' के खिलाफ होने वाले प्रोटेस्ट का हिस्सा रहीं स्वरा को उनके एक हालिया भाषण के चलते दिल्ली में हुए दंगों का जिम्मेदार बताया जा रहा है। इस एक्ट्रेस की करीब चार मिनट लंबी एक स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह राम मंदिर केस में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा रही हैं और पूछ रही हैं कि मुसलमानों को क्यों निशाना बनाया जाता है? उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी चिंताओं को उठाने और प्रोटेस्ट करने के लिए अग्रेसिव होने की जरूरत है। स्वरा ने दावा किया कि लड़ाई घर तक आ गई है और हमें प्रोटेस्ट करना शुरू करना होगा।

बढ़ सकती हैं इस एक्ट्रेस की मुश्किलें

उनकी यह स्पीच सुनने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में उनके खिलाफ एक याचिका दायर की गई, जिसमें उनपर दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है और 'एफआईआर' करने की मांग की गई है। स्वरा के साथ इस लिस्ट में सोशल एक्टिविस्ट हर्ष मंदर, रेडियो जॉकी राइमा और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का भी नाम शामिल है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंटर, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को इस सिलसिले में नोटिस भी जारी कर दिया है।

features@inext.co.in

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk