प्रीति ने अपना स्टेटमेंट वानखेड़े स्टेडियम में पुलिस को रिकॉर्ड कराया, उन्होंने अपनी सारी बातों को दोहराते हुए कंुर्म किया कि कहीं कोई गलत बयानी नहीं हुई है. पुलिस ने उनसे सीसीटीवी फुटेज के बारे में भी पूछताछ की बौर आई विटनेसेज की भी जानकारी ली. इसी बातचीत के बाद ऐसी खबरें बा रही हैं कि प्रीति के सोकॉल्ड ब्वॉयफ्रेंड एनआरआई बिजनेसमैन जिन भी 30 मई को वानखेड़े में मौजूद थे हालाकि इस बात को कंफर्म नहीं किया जा सका है. इसबीच प्रीति की खास फ्रेंड और बॉलिवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी उनके सर्पोट में खड़ी दिखाई दे रही हैं. अब पुलिस नेस वाडिया से भी इन्वेस्टिगेशन की तैयारी कर रही है.

पहले कहा जा रहा था कि प्रीति की घर पर स्टेटमेंट देने की डिमांड को रिजेक्ट करके पुलिस ने बीसीसीआई के ऑफिस में आने के लिए कहा जहां से वो उनके साथ वानखेड़े स्टेडियम में उस जगह पर भी जायेंगे जहां ये इंसीडेंट हुआ बताया जा रहा है. पर अब पता चला है कि प्रति का स्टेटमेंट उनके घर पर ही आज दोपहर बाद रिकॉर्ड होगा उसके बाद शायद सब वानखेड़े स्टेडियम भी जायेंगे.

संडे को प्रीति जिंटा के अमेरिका से लौटने के बाद से ही इस बारे में कयास लग रहे थे, लेकिन ये तय नहीं था कि कब और कहां बयान दर्ज होगा. पुलिस ये भी जानना चाहती है कि एक्च्युअल इंसीडेंट कब और कहां हुआ था. उस वक्त कौन कौन आईविटनेस प्रेजेंट  थे? प्रीति ने दावा किया था कि नेस वाडिया ने पब्लिकली उनके साथ मिस बिहेव किया. नेस ने अब्यूसिव लेंग्वेज में बात की और हाथ मरोड़ा.Preity Zinta

संडे को मुंबई लौटने पर प्रीति ने मीडिया को फेस नहीं किया और उससे बच कर निकल गयीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने स्टेटमेंट के थ्रू मीडिया से माफी मांगते हुए कहा कि क्योंकि केस अंडर इंवेस्टिगेशन है इसलिए वो इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हैं, ऐसा करना उनके लिए पॉसिबल नहीं है.

प्रीति ने मीडिया से सर्पोट और अपनी प्राइवेसी को ऑनर करने की रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो उनके फ्रेंडस और स्टाफ को बार बार कॉल करके परेशान ना करें. 30 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान नेस पर मिसबिहेव का एलिगेशन लगाते हुए प्रीति ने 12 जून को एफआईआर दर्ज कराई थी.

कंप्ले़न के फौरन बाद ही वो अमेरिका चली गई थीं. मुंबई पुलिस ने उन्हें इस मामले में उन्हें दोबारा बयान देने के लिए कहा था. इसी सिलसिले में वे वापस आयी हैं और उम्मीद है कि मंडे को वो अपना स्टेटमेंट रजिस्टर करा सकती हैं. इस बीच नेस वाडिया खुद पर लगे चार्जेज से डिनॉय कर चुके हैं. इस मामले में बीसीसीआई के सेकेट्री संजय पटेल सहित कई लोगों के स्टेटमेंट लिए जा चुके हैं.  

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk