फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में मौजूद किंग खान ने इस बात को एक्सेप्ट कर लिया है कि उनकी और गौरी की लाइफ में थर्ड बेबी आ गया है और वो एक ब्वॉय है. उन्होंने इस बात को भी मान लिया है कि ये बेबी सेरोगेसी के जरिए जन्मा है. हालाकि ये अंदाजे लगाए जा रहे थे कि इस बेबी की सेरोगेट मदर गौरी खान की भाभी नमिता छिब्बर हैं लेकिन ये न्यूज कहीं से भी कंफर्म नहीं हुई है.

बीएमसी यानी बृहन्नद मुंबई म्यूनसिपल कॉरपोरेशन के हेल्थ ऑफीसर डॉ. अरुण बामने के अकॉर्डिंग शाहरुख और गौरी का बेबी प्रेग्नेंसी के 34th वीक में हुआ है और बर्थ के टाइम बेबी का वेट 1.5 केजी था. जन्म के बाद बेबी को मसरानी हॉस्पिटल से जुहू के नानावटी हॉस्पिटल ले जाया गया और फाइनली उसे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. अब ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से उसे रिलीव कर दिया गया और अब वह खान फैमिली के साथ उनके रेजिडेंस पर ही है.

Why SRK want third child

अब शायद कुछ ऐसी होगी किंग खान की फैमिली पिक्चर.

शाहरुख खान ने इस बारे में कहा है कि सेरोगेसी के थ्रू थर्ड चाइल्ड की बर्थ उनके लिए पर्सनल और कांफीडेंशियल इश्यूस है, जिससे उन्हें हैप्पीनेस और सैडनेस दो तरह के मिक्स इमोशंस फील हो रहे हैं. उन्होंने सेरोगेट बेबी के सेक्स डिटरमिनेशन मामले की इंक्वॉयरी कर रहे ऑफीसर्स से कहा कि वो अपने एक्साइटमेंट को थोड़ा कंट्रोल करें.

तीसरे बच्चे के बारे में किए गए क्वेश्चंस का आंसर करते हुए शाहरुख ने कहा कि उनके बेबी के बारे में बाद में बात करेंगे फिल्हाल वो जिस फिल्म के प्रमोशन के लिए आए हैं उसकी बात करते हैं. जब एक रिर्पोटर ने उनसे पूछा कि थर्ड टाइम फादर बन कर वो कैसा फील कर रहे हैं तो उन्होंने हृयूमरसली कहा कि आप अपने हेल्थ रिपोर्टर से पूछें.

बेशक किंग खान ने ये कहा कि वो इस मामले में हो रही कंट्रोवर्सी से काफी हर्ट हैं पर हर फिल्म से पहले होने वाली उनकी पर्सनल लाइफ की कंट्रोवर्सीज के बाद अब तक उन्हें इस का आदी हो जाना चाहिए क्योंकि लोगों का मानना है कि शाहरुख की लाइफ में कुछ भी अचानक नहीं बल्कि वेल प्लान होता है तो फिर ये कंट्रोवर्सी इससे अलग कैसे हो सकती है.

गौरतलब है कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' के रिलीज होने का टाइम करीब आते ही कंट्रोवर्सी की भी शुरुआत हो गयी थी. पहले तो लोग सेरोगेट बेबी के आने की खबर से चौंके कि ऑलरेडी दो बच्चों के फादर बोने के बाद अचानक इतने साल बाद किंग खान को थर्ड बेबी की जरूरत क्यों महसूस हुई. फिर बच्चे के सेक्स डिटरमिनेशन के मामले में बवाल शुरू हुआ और फाइनली उन पर फतवा जारी हुआ कि सेरोगेट बेबी इस्लाम में जायज नहीं है. अब्राहम नाम के इस बेबी ब्वॉय का जन्म 27 मई को अंधेरी में मसरानी हास्पिटल में हुआ. शाहरुख और गौरी के पहले से दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा आर्यन और बेटी सुहाना है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk