कोलावेरी डी की इस पापुलैरिटी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. एक ओर जहां इसके ओरिजनल सांग को करोड़ों लोगों ने पसंद किया है वहीं कई दूसरे भाषाओं और आवाजों में भी बनाए गए इसके वर्जन्स सुपर डुपर हिट रहे हैं. इसी को देखते हुए अब कोलावेरी का टॉकिंग टाम वर्जन भी मार्केट में लाया गया है.

तमिल स्टार धनुक का गाना "कोलावेरी डी" 16 नवंबर को रिलीज हुआ और तब से अब तक कई रिकॉर्ड बना चुका है. टाकिंग टाइम की पापुलैरिटी को कोलावेरी के साथ जोड़ने से इसे मोबाइल रिंगटोन्स और दूसरे तरीकों से और ज्यादा लोगों तक पहुचाने का प्लान है.

माना जा रहा है कि गाने का नागुपुरी वर्जन भी बन रहा है. फीमेल वर्जन भी हिट हो चुका है. सोनू निगम के बेटे का गाया मिल्क वर्जन भी सबके बीच तेजी से पापुलर हुआ है. अब ये गाना लोकप्रिय टॉकिंग टाम की आवाज में भी डाउनलोड किया जा रहा है.

kolaveri di का talking tom version

आप टाकिंग टॉम की आवाज में गाए गए गाने को डाउनलोड कर सकते हैं. इस मोबाइल एप्लीकेशन में गाने को अलग-अलग लैंग्वेज में गाया गया है, जिसे दुनियाभर के लोग पसंद कर रहे हैं.  टॉकिंग टॉम ने बेहद ही मासूमियत के साथ इस गाने को गाना गाया है. 

National News inextlive from India News Desk