यह है बच्चों वाली शराब
जिन राज्यों में लो अल्कोहल वाली शराब को बेचने की अनुमति है वहां अधिकांश बच्चे इसका सेवन करते हैं। यह बात एक सर्वे में भी निकलकर आ चुकी है।  बिहार सरकार ने जिन लो अल्कोहल ब्रांड के बिक्री को मंजूरी दी है उसमें बकार्डी ब्रीजर और बकार्डी कोला है। बकार्डी ब्रीजर में 4.8 प्रतिशत और बकार्डी कोला में 8 प्रतिशत अल्कोहल है। 275 एमएल के ब्रीजर की कीमत 57 रुपए और 275 एमएल कोला की कीमत 63 रुपए निर्धारित की गई है. 
12 विदेशी ब्रांड को मिली अनुमति
उत्पाद आयुक्त जंग बहादुर ने बताया कि 21 दिसंबर को आदेश जारी कर बच्चों वाली शराब के साथ-साथ बिहार सरकार ने 12 विदेशी महंगी शराब को भी बेचने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा 3 भारत निर्मित वाइन को भी बेचने की अनुमति मिल गई है।  750 से 700 एमएल की विदेशी शराब की कीमत 5980 से 2228 रुपए तक है। जिसमें यूनाइटेड स्प्रिटï्स लिमिटेड, एसएम वाइन, सुला विनयाडर््स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ब्रांड शामिल हैं। वहीं सुला विनयाडर््स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की 750 एमएल वाइन की कीमत 596-556 रुपए निर्धारित की गई है। इन विदेशी शराब की अनुशंसा अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद बिहार ने की है. 
रिटेलर्स एसोसिएशन का विरोध 

पटना जिला विदेशी शराब खुदरा विक्रेता संघ ने लो अल्कोहल वाले शराब की 
बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। संघ के सचिव चंद्रशेखर का कहना है कि इससे स्कूल कॉलेज जाने वाले छोटे-छोटे स्टूडेंट्स को शराब पीने की लत लग  जाएगी। लिहाजा, उन्होंने इसकी बिक्री के लिए जारी आदेश को वापस लेने की मांग की है.

पूर्ण शराबबंदी को लेकर नीतीश ने यू टर्न लेकर जनता के साथ बड़ा धोखा किया है। इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है. 
-मंगल पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

यह है बच्चों वाली शराब

जिन राज्यों में लो अल्कोहल वाली शराब को बेचने की अनुमति है वहां अधिकांश बच्चे इसका सेवन करते हैं। यह बात एक सर्वे में भी निकलकर आ चुकी है।  बिहार सरकार ने जिन लो अल्कोहल ब्रांड के बिक्री को मंजूरी दी है उसमें बकार्डी ब्रीजर और बकार्डी कोला है। बकार्डी ब्रीजर में 4.8 प्रतिशत और बकार्डी कोला में 8 प्रतिशत अल्कोहल है। 275 एमएल के ब्रीजर की कीमत 57 रुपए और 275 एमएल कोला की कीमत 63 रुपए निर्धारित की गई है. 

 

12 विदेशी ब्रांड को मिली अनुमति

उत्पाद आयुक्त जंग बहादुर ने बताया कि 21 दिसंबर को आदेश जारी कर बच्चों वाली शराब के साथ-साथ बिहार सरकार ने 12 विदेशी महंगी शराब को भी बेचने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा 3 भारत निर्मित वाइन को भी बेचने की अनुमति मिल गई है।  750 से 700 एमएल की विदेशी शराब की कीमत 5980 से 2228 रुपए तक है। जिसमें यूनाइटेड स्प्रिटï्स लिमिटेड, एसएम वाइन, सुला विनयाडर््स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ब्रांड शामिल हैं। वहीं सुला विनयाडर््स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की 750 एमएल वाइन की कीमत 596-556 रुपए निर्धारित की गई है। इन विदेशी शराब की अनुशंसा अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद बिहार ने की है. 

 

रिटेलर्स एसोसिएशन का विरोध 

पटना जिला विदेशी शराब खुदरा विक्रेता संघ ने लो अल्कोहल वाले शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। संघ के सचिव चंद्रशेखर का कहना है कि इससे स्कूल कॉलेज जाने वाले छोटे-छोटे स्टूडेंट्स को शराब पीने की लत लग  जाएगी। लिहाजा, उन्होंने इसकी बिक्री के लिए जारी आदेश को वापस लेने की मांग की है।

 

पूर्ण शराबबंदी को लेकर नीतीश ने यू टर्न लेकर जनता के साथ बड़ा धोखा किया है। इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है. 

-मंगल पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा